आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही मधुर और मन भावुक है। यह भजन दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में, आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मिलेगी। दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में निचे दिया हुआ है।
ऐ दुनिया वालों आओ,
खाटू की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी,
हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
जो मांगोगे मिलेगा,
अर्जी लगा के देखो,
एक बार सांवरे के दर पे,
तो आके देखो,
किस्मत वाले हैं वो,
जो शरण में इनकी आये,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
गिरते हुए प्राणी को,
बाबा संभालते हैं,
सच्चा दर है इनका,
संकट ये काटते हैं,
एक बार आजाओ,
तुम खाटू के मंदिर में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
दीवानो आओ देखो,
क्या धूम मच रही है,
मेरे खाटू श्याम जैसा,
दाता कोई नहीं है,
और देखो इस खुशी में,
महफिल सजी हुई है,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
कृपा है जो तुम्हारी,
उसको बनाये रखना,
श्रेया श्रद्धा को बाबा,
सेवक बनाये रखना,
हर ग्यारस को बाबा,
खाटू बुलाते रहना,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
ऐ दुनिया वालों आओ,
खाटू की नगरी में,
खुशियों की लहर दौड़ी,
हर एक गली गली में,
और झूम झूम के सब,
ये कहते हैं मस्ती में,
दूल्हा बने हैं बाबा,
खाटू की नगरी में।
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.