[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स हिंदी में | Hame Na Bhulana Baba Lyrics In Hindi

हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स हिंदी में | Hame Na Bhulana Baba Lyrics In Hindi

हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स
February 11, 2023

हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स – Hame Na Bhulana Baba Lyrics

 

आज हम सभी भक्त जनो के लिए खाटू श्याम जी का भजन हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स हिंदी में लेके आए है। और उम्मीद है कि यह भजन हमे न भूलना लिरिक्स हिंदी में आपके लिए यह अत्यंत लाभकारी और फलदायक हो।

 

हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स हिंदी में

 

तेरे भजनो में मैं रम जावां,

तेरे नाम ये दिल कर जावां,

हमें ना भुलाना बाबा,

हमें ना भुलाना,

दूर नहीं करना खुद से,

दूर नहीं करना,

हारे हुए साथी का साथ निभाना

हमें ना भुलाना बाबा,

बाबा, हमें ना भुलाना बाबा ||

 

अपना तो नसीबा क्या खूब मिला है

सांवरिया के जैसा दिलदार मिला है

तेरा प्यार तेरी सेवा मेरी ज़िंदगानी

बांह पकड़ के रखना मेरे कन्हाई

तेरे भजनो में मैं रम जावां

तेरे नाम ये दिल कर जावां

हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना

दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना

 

बन जाऊं राधिका तू मेरा किशन हो

मांगू ये दुआएं खाटू में मिलन हो

सही जायेगी ना बाबा मुझसे ये जुदाई

आ जाओ लीले चढ़कर छोडो तड़पाना

तेरे भजनो में मैं रम जावां

तेरे नाम ये दिल कर जावां

हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना

दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना

 

जबसे तू मिला है पहचान मिली है

तेरे प्रेमियों का बड़ा प्यार मिला है

संजीव पूजा की दुनिया सजाई

हर सुख दुःख में बाबा तू है हमराही

तेरे भजनो में मैं रम जावां

तेरे नाम ये दिल कर जावां

हमें ना भुलाना बाबा हमें ना भुलाना

दूर नहीं करना खुद से दूर नहीं करना

 

तेरे भजनो में मैं रम जावां,

तेरे नाम ये दिल कर जावां,

हमें ना भुलाना बाबा,

हमें ना भुलाना,

दूर नहीं करना खुद से,

दूर नहीं करना,

हारे हुए साथी का साथ निभाना

हमें ना भुलाना बाबा,

बाबा, हमें ना भुलाना बाबा ||

 

हमें ना भुलाना बाबा लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

 

Latet Updates