Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स हिंदी में | Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics In Hindi

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स हिंदी में | Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics In Hindi

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स
February 8, 2023

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स – Hame Preet Tumse Hui Shyam Pyare Lyrics 

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन “हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे” के बारे में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर और मनमोहक भी है। आपको भी भजन हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स पसंद आएगा जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।

 

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स हिंदी में

 

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ |
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मैं ध्याऊँ ||

भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु |
भगतों की माने तुम हो,
बडे ही कृपालु ||

मुझे भी संवारो जैसे,
औरो को संवारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ |
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ||

नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

 

 

हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Latet Updates

x