Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स हिंदी में  | Gajab Mere Khatu Wale Lyrics In Hindi

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स हिंदी में  | Gajab Mere Khatu Wale Lyrics In Hindi

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स
February 8, 2023

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स – Gajab Mere Khatu Wale Lyrics

 

इस ब्लॉग में हम आपको, खाटू श्याम जी भजन के लिरिक्स नीचे विस्तार रूप से दिए जा रहे है  और उम्मीद करता हूँ कि खाटू श्याम जी के ये भजन के लिरिक्स आपके लिए जरूर मनमोहक साबित होंगे ,और आपको इस भजन के लिरिक्स मधुर लगे। आपको भजन गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले  लिरिक्स पसंद आयेंगे। 

 

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स हिंदी में

 

गजब मेरे खाटू वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं,

गजब मेरे खाटू वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं।

 

खाटू जाने वाले हर,

प्रेमी को तारा है,

सारी दुनिया में गूंजे,

इन का जयकारा है,

श्याम प्रेमियों का,

दुनिया में एक ही नारा है,

हारे का सहारा,

बाबा श्याम हमारा है,

गजब मेरे खाटु वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम है,

 

सब से पहले बाबा तेरा,

काम बनायेंगे,

काम बना कर खाटू में,

तुझ को बुलवायेंगे,

खाटू में प्यारे तेरे,

जी सा लग जायेगा,

झूम झूम कर तू भी,

प्यारे ये ही गायेगा,

गजब मेरे खाटु वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम है।

 

जिस ने भी बाबा की,

पावन ज्योत जलाई है,

पल में उसने श्याम धणी से,

खुशिया पाई हैं,

होली और दिवाली,

वो तो रोज मनायेगा,

खुश होकर के श्याम धणी,

की महिमा गायेगा,

गजब मेरे खाटु वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम है।

 

कहे कन्हैया एक बार,

जय श्री श्याम बोलकर देख,

किस्मत के ताले को,

एक बार खोल कर के देख,

जिस का कोई नहीं जगत में,

उस के बाबा श्याम,

श्याम जगत का एक ही मालिक,

खाटू वाले श्याम,

गजब मेरे खाटु वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम है।

 

गजब मेरे खाटू वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं,

गजब मेरे खाटू वाले,

गजब थारे ठाठ निराले,

   सेठों के सेठ बाबा श्याम हैं।

 

गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Latet Updates

x