आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन “मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम” के बारे में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर है। आपको भी भजन मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम लिरिक्स पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
जब नज़र पड़ी मेरे श्याम की,
दुनिया में हो गया नाम,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम।
पहली बार मैं श्याम प्रभु के,
जगराते में आया था,
हारे का ये बने सहारा,
सब भक्तों ने बताया था,
उस दिन से ही मेरे श्याम प्रभु का,
मन में बस गया नाम,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम।
थोड़े दिनों के बाद में मेला,
खाटू श्याम का आया था,
काँधे पे मैं ले निशान,
खाटू नगरी में आया था,
शीश झुकाया बाबा पे,
मेरे बिगड़े बन गए काम,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम।
जीवन है खुशियों से भरा,
जीने का मज़ा अब आया है,
पल पल तेरा शुक्र करूँ,
मेरे श्याम प्रभु तेरी माया है,
श्याम जगत में पास्सी,
केसरी का होता सम्मान,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम।
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
जब नज़र पड़ी मेरे श्याम की,
दुनिया में हो गया नाम,
मेरी तो बस पहचान है,
मेरा खाटूवाला श्याम।
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.