आइये हम आपको बताते है रावण का मंदिर कहां पर है। आप लोगो ने आजतक तो कई देवी देवताओं की पूजा की होगी। लेकिन अपने कभी भी भारत के ऐसे मंदिरों के बारे में सूना है क्या जहाँ पर रावण की भी पूजा की जाती है। जहां पर दशहरा के दिन वहां के स्थानीय निवासी रावण कि पूजा करते है।
रावण का मंदिर कहां पर है – हम सभ यह तो जानते ही है कि रामायण का खलनायक रावण है। जिसे अन्याय तथा अधर्म का भी प्रतीक माना जाता है। वह लंका में तो पूजा ही जाता है। क्योंकि वह लंका का ही राजा हुआ करता था। श्रीलंका का कोनस्वरम मंदिर है। जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध रावण मंदिरों में से एकमात्र ऐसा मंदिर है। लेकिन आप सबको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पर रावण की भी पूजा की जाती है। और कई स्थानों पर तो रावण भगवान शिव जी के मंदिर में भी विराजमान हैं। चलिए अब हम आपको इस लेख में बताते है कि रावण का मंदिर कहाँ पर है।
रावण का मंदिर कहां पर है – हिमाचल प्रदेश के एक कांगड़ा जिले में स्थित है। बैजनाथ जी का मंदिर है, वो कोई रावण मंदिर नहीं है, लेकिन वहाँ पर एक भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग स्तिथ है। इस स्थान पर रावण से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाएं जरूर शामिल हैं। कुछ लोगो का मानना है कि रावण ने इस स्थान पर बहुत अधिक समय तक शिव जी की पूजा की थी। इसलिए ऐतिहासिक घटना को चिह्नित करने के लिए उस स्थान पर एक मंदिर बना दिया था। जबकि ऐसा भी कहा है कि एक बार रावण अपने हाथों में शिवलिंग के साथ ही बैजनाथ से लंका जा रहे थे। इसलिए लोग ऐसा सोचते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। अब हम आपको बताते है कि रावण का मंदिर कहाँ पर है।
रावण का मंदिर कहां पर है – कानपूर में एक ऐसी जगह है, जहां पर दशहरा के दिन रावण की पूजा की जाती है।लेकिन यहां पर रावण का मंदिर भी मौजूद है। लेकिन यह मंदिर साल में सिर्फ दो दिन के लिए दशहरा पर ही खोला जाता है। इस दिन पूरी विधि विधान के साथ रावण कि पूजा कि जती है। लेकिन बहुत कम लोगों ये बात पता है, कि जिस दिन भगवन श्री राम जी के हाथों से रावण को मोक्ष प्राप्त हुआ था। उसी दिन रावण का जन्म हुआ था।
रावण का मंदिर कहां पर है – ऐसा भी कहा जाता है कि बिसरख गाँव में रावण का जन्मस्थान है। जो कि नोएडा, उत्तर प्रदेश के पास ही स्थित है। इसी स्थान पर ऋषि और उनके पुत्र रावण ने हजारों साल पहले एक शिवलिंग की पूजा की थी। लगभग एक सदी पहले कि थी। जब इस स्थान की खुदाई कि गई थी तब वहां पर एक शिवलिंग भी पाया गया था। और यह वह ही शिवलिंग है जिसकी पूजा रावण और उनके पिता जी करते थे। यहां के शिव मंदिर में रावण की मूर्ति भी स्थापित है। जिसकी पूजा बड़े विधि विधान के साथ की जाती है। इस गांव में कभी भी रावण के पुतले जलाया नहीं जाता है।
रावण का मंदिर कहां पर है – मंडोर के निवासी मुख्य रूप से तो मौदगिल और ब्राह्मण हैं। जो रावण को अपना दामाद मानते थे। और इसलिए लोगों का यह मानना है कि मंडोर ही एक वो जगह है। जहां पर रावण और पत्नी मंदोदरी का विवाह हुआ था। जिस स्थान पर उनकी शादी हुई थी वह जगह अभी भी इस शहर में मौजूद है। लेकिन अब यह लगभग खंडहर में तब्दील हो चुकी है। यहां रावण का एक मंदिर भी है, जिसे विशेष रूप से वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बनवाया गया था।
रावण का मंदिर कहां पर है – इंदौर शहर से राजस्थान-एमपी सीमा लगभग 200 किमी दूर है। मंदसौर शहर को ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का स्वर्ग भी माना जाता है। यह एक ऐसा स्थान है जहां पर 10 सिर वाली 35 फीट ऊंची एक रावण की मूर्ति स्तिथ है। और यहां पर इसकी पूजा भी की जाती है। इसका मंदिर तो वैसे खानपुर इलाके में स्थित है। और रावण के बहुत से प्रशंसक इस स्थल पर आते जाते रहते हैं। इसी के पास शाजापुर जिले में भड़केड़ी गांव में भी स्थित है। वहाँ पर तो रावण के अजेय पुत्र मेघनाद को समर्पित किया जाता है। और यहां पर मेघनाद का एक मंदिर भी स्तिथ है।
रावण का मंदिर कहां पर है – मध्य प्रदेश में विदिशा नाम का एक शहर है, जहां लोग दावा करते हैं कि रानी मंदोदरी इस जगह की मूल निवासी थी। यह भोपाल से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित है, और यहां दशहरा उत्सव रावण की 10 फीट लंबी लेटी हुई छवि की पूजा करके मनाया जाता है। कन्याकुब्ज ब्राह्मण समुदाय के स्थानीय लोग शादी जैसे अवसरों पर रावण का आशीर्वाद लेने के लिए इस मंदिर में आते हैं।
रावण का मंदिर कहां पर है – काकीनाडा बेहद सुंदर जगह है, जहां इसी नाम का बीच रोड पर एक मंदिर परिसर है, जिसमें एक बड़े शिवलिंग के साथ रावण की 30 फीट की मूर्ति स्थापित है। ऐसा कहा जाता है कि यह इस शिवलिंग की स्थापना किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं रावण द्वारा की गई थी।
अन्य जानकारी :-