[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स हिंदी में | Tumne Jo Choda To Kidar Jaunga Lyrics In Hindi

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स हिंदी में | Tumne Jo Choda To Kidar Jaunga Lyrics In Hindi

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स
February 11, 2023

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स – Tumne Jo Choda To Kidar Jaunga Lyrics

 

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही मधुर और मन भावुक है। यह भजन तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा, आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मिलेगी।  तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स हिंदी में निचे दिया हुआ है। 

 

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स हिंदी में

 

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा

श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

 

सहूँ और ग़म मैं इतने ताक़त नहीं है

तुमसे छिपी तो मेरी हालत नहीं है

अब ना संभाला तो बिखर जाऊँगा

श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

 

हालत पे मेरी दुनिया ताने कसेगी

बनाकर मज़ाक मेरा दुनिया हँसेगी

तेरे दर से खाली मैं अगर जाऊँगा

श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

 

चरणों में तेरे सब कुछ अर्पण है मेरा

अर्पित शुभम का सारा जीवन है तेरा

तुझसे बिछड़ के तो मैं मर जाऊँगा

श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

 

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा

श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

 

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

 

Latet Updates