Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स हिंदी में | Chl Mn Khatu O Re Sawanriya Lyrics In Hindi 

चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स हिंदी में | Chl Mn Khatu O Re Sawanriya Lyrics In Hindi 

चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स
February 11, 2023

चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स Chl mn khatu o re sawanriya lyrics 

 

यह भजन चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स हिंदी में चल खाटू सावंरिया के नाम से बहुत ही प्रशिद्ध है जो की हम आपके लिए लाये है। इस चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स हिंदी में भजन के बोल सुनने में मनमोहक और लोगो को पसंद आने वाला है। हमे आशा है की यह चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स हिंदी में भजन आपको भी बहुत पसंद आएगा। 

 

चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स हिंदी में

 

चल मन खाटू ओ रे सांवरिया,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा……….

चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।

 

विश्वास तू कर मुझ पर तुझे जीत दिलाऊंगा,

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ा दूंगा,

सुख दुःख तो जीवन में आएंगे जायेंगे,

कभी तुझे हंसाएंगे कभी मुझे रुलायेंगे,

तू चिंतन कर मेरा चिंता मैं मिटा दूंगा,

तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ा दूंगा,

चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।

 

इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,

तू मेरा मैं तेरा तू राजी मैं राजी,

तेरे नाम पर लिख दी मैंने इस जीवन की बाज़ी,

लाज तुम्हारे हाथ  है बचाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,

चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।

 

दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है,

हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है,

दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए,

गली गली ऐलान होना चाहिए,

गली गली ऐलान होना चाहिए,

हर मंदिर में श्याम होना चाहिए,

चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।

 

चल मन खाटू ओ रे सांवरिया,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा इक दिन मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा,

चल मन खाटू, ओ रे सांवरिया।

 

चल मन खाटू ओ रे सावंरिया लिरिक्स वीडियो 

 

 

अन्य भजन:-

 

Latet Updates

x