[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • सोमवार के उपाय | Somwar Ke Upay | जानिए इनके महत्व एवं फायदे

सोमवार के उपाय | Somwar Ke Upay | जानिए इनके महत्व एवं फायदे

सोमवार के उपाय
June 1, 2023

सोमवार के उपाय  | Somwar Ke Upay – जानिए अचूक उपाय जो आपके जीवन को बदल देंगे 

सोमवार के उपाय से पहले हम सोमवार के बारे में जान लेते हैं । सोमवार का नाम सोम से पड़ा जिसका अर्थ भगवान शिव होता है । सोमवार का वार भगवान शिव का वार है । इन्हे  भोलेनाथ भी कहते हैं । क्योंकि यह बहुत भोले होते है। जो आसानी से पर्सन हो जाते है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है। भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है । सोमवार के उपाय करके आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं । आइये हम जानते हैं ।  सोमवार के उपाय 

सोमवार के उपाय से लाभ

सोमवार के उपाय से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेसा बानी रहेगी | और आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की प्राप्ति होगी ।

जानिए सोमवार के उपाय एवं इनके महत्व  – Somwar Ke Upay

  1.  शास्त्रों के अनुसार, सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। 
  2.  सोमवार के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाऐ जाते हैं । ऐसा करने से भोलेनाथ खुश होते हैं । और मन चाहा वरदान देते है। 
  3.  सोमवार के दिन सफेद वस्त्र पहनने चाहिए । और शिव की पूजा करनी चाहिए । ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलने पर सारे काम सफल होते हैं । 
  4.  सोमवार के दिन गरीबों को भोजन करवाने और कपड़े बाँटने से भगवान शिव पर्सन होते हैं । और मन चाहा वरदान देते है |  घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है । 
  5.  नंदी भगवान शिव के परम भगत है । और भगवान शिव को भी वह  बहुत प्रिय हैं । ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है । इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है । 
  6.  सोमवार के दिन भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र (ॐ नमः शिवाय) का 108 बार जाप करना भी बहुत शुभ होता है । सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है । 
  7.  सोमवार के दिन शिव मंदिर में ,सूर्यास्त के बाद दीपदान करने के दौरान ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करने से ,भी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सोमवार के दिन चावल और काला तिल मिलाकर दान देने से पितृ दोष दूर हो जाता है । सोमवार के उपाय सोमवार से दिन सोमवार के उपाय करने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेसा बानी रहेगी | और आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की प्राप्ति होगी । 
  8.  यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है । तो आपको सोमवार के उपाय जैसे  सोमवार के दिन चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करने पर चंद्रमा मजबूत होता है । 
  9.  सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर आर्थिक स्थिति में सुधार होता है । इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं । 
  10.  सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करना भी बहुत अच्छा रहता है। अलग-अलग कामना के लिए शिव का अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक किया जाता है। मान्यता है कि  शिवलिंग पर घी चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती  है । वहीं गंगाजल चढ़ाने पर दुखों और पापों से मुक्ति मिलती है।
  11.  सोमवार के दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना बहुत शुभ माना जाता है। इसके बाद इस पर चंदन और भभूत लगाएं फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और शमीपत्र चढ़ाऐ जाते हैं । ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं । और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

सोमवार के व्रत की विधि | Somwar Ke Vrat Ki Vidhi

सोमवार के उपाय

 

पुराणो के अनुसार, सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान करना चाइये और शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए |  और शिव-पारवती  की पूजा करनी चाहिए | शिव जी के  पूजन के बाद सोमवार की व्रत कथा सुननी चाहिए | और इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए | व्रत के दौरान फलाहार खा सकते है | पुराणों के अनुसार शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर की तिलक नहीं करना चाहिए | ऐसा करने से भगवन क्रोदित हो जाते है |  शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करना चाइये ऐसा करना शुभ होता है |

भगवान शिव जी के मंदिर में परिक्रमा करते वक्त यह ध्यान चाहिए परिक्रमा कि कभी भी पूरी ना लगाएं | जहां से दूध बहता है वहां रूक जाएं और वापस घूम जाएं | सोमवार का व्रत तीन तरह का होता है | एक प्रत्येक सोमवार को किया  जाता है | दूसरा  सौम्य प्रदोष एवं तीसरा सोलह सोमवार का व्रत | यह तीनों ही व्रतों को करने की विधि एक जैसे हैं| 

Latet Updates

x