[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • बुध ग्रह के उपाय | Budh Grah Ke Upay 

बुध ग्रह के उपाय | Budh Grah Ke Upay 

बुध ग्रह के उपाय
January 17, 2023

बुध ग्रह के उपाय – Budh Grah Ke Upay 

बुध ग्रह के उपाय

बुध ग्रह के उपाय – हिन्दू धर्म के ज्योतिष शास्त्र में बुधवार का दिन नवग्रहों का राजकुमार माना जाने वाला है। यह बुध देवता की पूजा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है। तो वो उसे अशुभ फल प्रदान करता है। तो आप बुधवार के दिन कुछ सरल 15 उपायों को करके उस अशुभता को अपनी कुंडली से नष्ट भी कर सकते हैं। 

बुध ग्रह के उपाय –  हमारे वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी एवं मान सम्मान का कारक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह शुभ हो तो वो फल नकारात्मक प्रदान करता है। जिस व्यक्ति का बुद्ध मजबूत होता है। उसकी वाणी में यस होता है। और वह अपने जीवन में एक सफल वक्ता बन जाता  है। मजबूत बुध से प्रभावित व्यक्ति की बातें उसे सभी से लाजवाब बनाती हैं।

बुध ग्रह के उपाय – बुध ग्रह की शुभता से व्यक्ति को कॅरिअर और कारोबार में भी बहुत सफलता प्राप्त होती है। लेकिन इसके विपरीत यदि व्यक्ति का बुध कमजोर हो तो उसके दोष के वजह से व्यक्ति को अपने जीवन में इन सभी चीजों में बहुत तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

बुध ग्रह के उपाय –  यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में भी बुध संबंधी दोष है। तो उसे दूर करने के लिए कुछ उपाय आपको बताये जा रहे है। जिन्हे अपनाकर आप अपने बुद्ध को मजबूत कर सकते है। 

बुध ग्रह के उपाय

बुद्ध को मजबूत करने के 15 उपाय  

  • यदि अप अपनी कुंडली में बुध ग्रह कजोर है। और आप बुद्ध की शुभता को पाना चाहते हैं। तो बुधवार वाले दिन तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। और उस तुलसी की प्रतिदिन सेवा भी करें। 
  • आप अपनी कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन किसी गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं। अथवा इसके निमित्त आप कुछ भी दान करें। 
  • आप अपनी कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करना चाहते है। तो आप इसके लिए अधिक से अधिक चौड़े पत्ते वाले पौधे को लगाएं और संभव हो सके तो इसका दान भी करें। 
  • आप बुधवार के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएं। ऐसा करने से आपको बुध ग्रह की शुभता की प्राप्ति होती है। 
  • आप ध्यान रखें की बुधवार के दिन यदि आपको कोई भी किन्नर मिले तो उसे भूलकर भी नाराज न करें। बल्कि अपनी यथाशक्ति के अनुसार धन देकर उससे आशीर्वाद प्राप्त करें। 
  • आप अपनी कुंडली में बुध ग्रह की अशुभता को दूर करने हेतु  बुधवार के दिन किसी किन्नर को विशेष रूप से हरे रंग के वस्त्र और कुछ धन देकर आप किसी भी किसी किन्नर को दान अवश्य करें। 
  • आप बुधवार के दिन माँ दुर्गा के मंदिर में जाकर हरे रंग की चूड़ियां भी चढ़ाएं। और संभव हो तो 9 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल या कोई भी वस्त्र बांटें। 
  • आप बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाएँ। और साबुत हरी मूंग को किसी हरे रंग के कपड़े में बांधकर अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान् श्री गणेश को चढ़ाएं। 
  • यदि आप अपने बुध ग्रह की शुभता को पाना चाहते है। तो बुधवार के दिन आप हरे रंग के कपड़े पहनें।  यदि ऐसा करना आपके लिए मुश्किल हो तो आप कम से कम हरे रंग का एक रुमाल, मोजे या टाई आदि को भी धारण कर सकते हैं। 
  • आप बुध ग्रह की कृपा को पाने के लिए बुधवार के दिन अपनी पूजा में ‘‘ॐ बुं बुधाय नम:’’ एवं  ‘‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’’ मंत्र का जाप अवश्य करें। 
  • बुध ग्रह से जुड़े सभी दोष को दूर करने के लिए आप बुधवार के दिन छेदवाला तांबे का सिक्का लें या टुकड़ा लेकर बहते हुए जल में बहादें। ऐसा करने से भी आप का बुद्ध मजबूत होता है। 
  • आप बुधवार के दिन मिट्टी का खाली घड़ा लें और उसे बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से भी आपका बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर हो जाता है। 
  • आप अपने बुध ग्रह की शुभता पाने के लिए पन्ना रत्न धारण कर सकते है। ऐसा करना भी एक अच्छा उपाय है। जिसे आप अंगूठी या लॉकेट आदि के रूप में भी धारण कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें। 
  • बुध ग्रह से जुड़े ​सभी दोष को दूर करने के लिए आप बुधवार के दिन सभी प्रकार की विघ्न–बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान श्री गणेश की पूजा करना अत्यंत ही शुभ मानी जाती है। 
  • यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह से संबंधी कोई दोष हो तो किसी भी सूरत में न तो झूठ बोलें और न ही किसी को अपने मुँह से अपशब्द कहें। ऐसा करने से भी बुद्ध ग्रह की अशुभता बढ़ती है। 
  • बुध ग्रह के उपाय

 

Latet Updates

x