Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स हिंदी में | Pariwar Mera tere Hawale Lyrics In Hindi

परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स हिंदी में | Pariwar Mera tere Hawale Lyrics In Hindi

परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स
February 27, 2023

परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स हिंदी में – Pariwar Mera tere Hawale Lyrics

 

आज हम आपके लिए एक बहुत ही खूबसूरत भजन परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स हिंदी में लेके आए है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर और मनमोहक भी है। आपको भी भजन हमारे घर श्याम आए है पसंद आएगा जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।

 

परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स हिंदी में

 

परिवार मेरा तेरे हवाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

परिवार मेरा परिवार मेरा,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले ||

 

चलना साथ साथ बाबा,

मेरी राहो में,

अगर गिर मैं जाऊ कही,

उठा लेना बाहों में

तेरे सिवा मुझको,

तेरे सिवा मुझको,

कौन संभाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले ||

 

मुझे डर हैं तो केवल,

संसार का,

क्यूँ कि हमारे सर पर,

बोझ परिवार का,

थोड़ा बोझ मेरा,

थोड़ा बोझ मेरा,

तू भी उठा ले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले ||

 

तू तो हारे का सहारा,

मेरा श्याम है,

एक मैं अकेला बेधड़क,

और लाखो काम है,

जरा हाथ आकर,

जरा हाथ आकर,

मेरा बटा ले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले ||

 

परिवार मेरा तेरे हवाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

परिवार मेरा परिवार मेरा,

खाटू वाले ओ खाटू वाले,

खाटू वाले ओ खाटू वाले ||

 

परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Latet Updates

x