Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स हिंदी में | Naukar Rakh Le Sanware Lyrics In Hindi

नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स हिंदी में | Naukar Rakh Le Sanware Lyrics In Hindi

नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स
February 27, 2023

नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स – Naukar Rakh Le Sanware Lyrics

 

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री श्याम जी का यह भजन बहुत ही सुन्दर और मन भावुक है। इस भजन में सुखी जीवन के बारें में बताया गया है। और अगर आप इस भजन को पढ़ेंगे तो आपके मन को शांति मिलेगी। भजन, नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स हिंदी में निचे दिया गया है। 

 

नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स हिंदी में

 

श्लोक –

 

श्याम नाम की चाकरी,

करिये आठों याम,

मन इच्छा पूरी करे,

म्हारा खाटु वाला श्याम ||

 

 

नौकर रख ले सांवरे,

हमको भी इक बार,

बस इतनी तनख्वाह देना,

बस इतनी तनख्वाह देना,

मेरा सुखी रहे परिवार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

 

तेरे काबिल नहीं हूँ बाबा,

फिर भी काम चला लेना,

जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,

गुण अवगुण बिसरा देना,

जो तेरी किरपा होगी,

जो तेरी किरपा होगी,

मेरा सुधरेगा संसार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

 

सेठों के तुम सेठ सांवरे,

मेरी क्या औकात है,

तेरी सेवा मिल जाये,

ये तो किस्मत की बात है,

मानूंगा तेरा कहना,

मानूंगा तेरा कहना,

ये करता हूँ इकरार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

 

थोड़ी सी माया देकर के,

मुझको ना बहलाओ जी,

आज खड़ा हूँ सामने तेरे,

कोई हुकुम सुनाओ जी,

रोमी की इस अर्जी पे,

रोमी की इस अर्जी पे,

प्रभु ना करना इंकार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

 

नौकर रख ले सांवरे,

हमको भी इक बार,

बस इतनी तनख्वाह देना,

बस इतनी तनख्वाह देना,

मेरा सुखी रहे परिवार,

नौकर रखले सांवरे,

हमको भी इक बार ||

 

नौकर रख ले सांवरे लिरिक्स वीडियो

 

 

 अन्य भजन :-

 

 

Latet Updates

x