मंगलवार के उपाय – मंगलवार के दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित करते है। और मंगलवार के दिन का देवता हनुमानजी को माना जाता है। मंगल को ज्योतिषशास्त्र में उग्र भी बताया गया है। जिस भी परिवार में कलह, कष्ट और दुर्घटना का जो भी कारण होता है। जी भी व्यक्ति के मानसिक परेशानियां जैसे रक्तचाप संबंधी रोग, माइग्रेन की समस्याएं आदि में भी मंगल की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में आप सभी को हमेशा मंगल को अनुकूल बनाए रखना है। यह मंगलवार के उपाय के अनुसार सभी के लिए बहुत जरूरी है। मंगल को अनुकूल बनाने के लिए आपको ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। आइए हम जानते है किस तरह आप अपने मंगल को मंगलकारी बना सकते हैं।
मंगलवार के उपाय – मंगलवार के दिन हमेशा सुबह और शाम के समय हनुमानजी को दीपक दिखाएं। और इस दीपक में लाल रंग की बाती का ही प्रयोग करें। अगर आपके पास लाल रंग की बाती नहीं हो तो आप दीपक में थोड़ा सा घी अवस्य ढाल दे।
मंगलवार के उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ एक तरीके से तो हमें हर रोज करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे है। तो आप मंगलवार के दिन दो बार हनुमान चालीसा का पाठ अवस्य करें। अगर आप यह पाठ सुबह और शाम के समय नहीं कर पाते है। तो आपके पास जब भी समय हो तब आप इसका पाठ अवस्य करें। लेकिन आप यह ही कोशिश करें हर मंगलवार को आप हनुमान जी मूर्ति के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे आपको पाठ का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।
मंगलवार के उपाय – मंगलवार के दिन आप गुड़ और भुने हुए चने बंदरों को अवस्य खिलाएं। मंगलवार के उपाय के अनुसार में इसे भी एक बहुत बड़ा कारगर माना जाता है। और अगर आप लाल गाय को गुड़ खिलाते है तो सूर्य का भी अनुकूल प्रभाव होगा आपके ऊपर।
मंगलवार के उपाय – आप सभी के लिए एक बेहद चर्चित उपाय यह भी है। आप मंगलवार को हनुमान जी के चमेली के तेल का लेपन अवस्य करें। किसी भी वास्तु में आप सिंदूर लेकर चमेली के तेल को मिला दे। और हमेशा नियमित रूप से हर मंगलवार को हनुमान जी का लेपन इस तेल से जरूर करें। ऐसा करने से हनुमान जी महाराज आपसे बहुत प्रसन्न होंगे और आप पर उनका आशीर्वाद हमेसा बना रहेगा।
हनुमानजी महाराज को बूंदी का प्रसाद बहुत ही प्रिय है। मंगलवार के दिन आप हनुमानजी के मंदिर में जाएं और बूंदी का प्रसाद जरूर भेंट करें। और उस प्रसाद को आपको घर पर नहीं लेकर आना है। आपको इस प्रसाद को मंदिर के आस पास के लोगो को ही बाँटना है। यह सब आप नियमित रूप से 40 मंगलवार तक करे। इससे आपका मंगल दोष भी दूर हो जायेगा।
मंगलवार को आप 108 तुलसी के पत्तों पर राम का नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी के पत्तो कि एक माला भी पहनाएं। यह मंगलवार का बहुत ही अच्छा उपाय बताया गया है। इससे आपके मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव तो समाप्त होते ही हैं। आप सभी को भी पता ही होगा कि शनिदेव भी हनुमानजी के ऐसे भक्त है लेकिन वो फिर भी अपनी कृपा दृष्टि दिखाते हैं। और उनको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
अन्य जानकारी :-