Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स हिंदी में | Dhundhat Dhundhat Khatu Nagari Lyrics In Hindi

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स हिंदी में | Dhundhat Dhundhat Khatu Nagari Lyrics In Hindi

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स
February 25, 2023

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स Dhundhat Dhundhat Khatu Nagari Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत और शानदार भजन ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स हिंदी में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, और बहुत अधिक मात्रा में पसंद किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही सुन्दर है। आपको भी भजन के लिरिक्स पसंद आएँगे जो निचे विस्तार रूप से दिया गया है। 

 

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स हिंदी में

 

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी,

भा गयी भा गयी मुझे भा गयी मेरे श्याम,

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी ||

 

देख के खाटू नगरी को,

मैं तो दीवानी हो गयी,

ऐसी चढ़ी दीवानगी,

मैं मस्ती में खो गयी,

देख कायल हुई में तो पागल हुई,

इसकी नजरो से देखो मैं तो घायल हुई,

पा गयी पा गयी पा गयी तुमको श्याम,

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी ||

 

तेरी सूरत देख के खुशियां मन में हो रही,

कैसे मिलेगा साँवरा मन ही मन में रो रही,

ये क्या हुआ मुझको अब ना सता,

बाबा अपने गले से तू मुझको लगा,

ध्या रही ध्या रही ध्या रही तेरा नाम,

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी ||

 

तेरी नगरी साँवरे सबको प्यारी लगती है,

मैंने सुना है तेरे दर पे किस्मत सबकी बनती है,

श्याम खाली झोली मेरी भरजाओना,

कृपा मुझपे प्रभु अब तो करजाओना,

गा रही गा रही तेरे भजनों को मेरे श्याम,

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी ||

 

तेरा (रविंदर) साँवरे गुण तेरा ही गायेगा,

मुझको मिला है इस दर से सबको यही बताएगा,

कृपा मुझपे करो कष्ट मेरे हरो,

सिर पे मेरे प्रभु हाथ अपना धरो,

गा रही गा रही तेरी मस्ती में मेरे श्याम,

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी ||

 

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी,

भा गयी भा गयी मुझे भा गयी मेरे श्याम,

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गयी,

श्याम तुम्हारी नगरी मुझको भा गयी ||

 

ढूंढत ढूंढत खाटू नगरी आ गई लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

Latet Updates

x