Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में | Tera Naam Liya Bhajan Lyrics In Hindi 

तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में | Tera Naam Liya Bhajan Lyrics In Hindi 

तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में
February 20, 2023

तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Tera Naam Liya Bhajan Lyrics

 

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री श्याम जी का यह भजन बहुत ही सुन्दर और मन भावुक है। यह भजन तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में आप इसे जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मन प्रफुलित होगा। तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में निचे निम्नलिखित है। 

 

तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स हिंदी में

 

तेरा नाम लिया तुझे याद किया,

खाटु आकर चले गए,

जाकर मुझको भूल गए,

बोलो इतने दिन क्या किया,

क्या किया, क्या किया,

क्या किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

 

क्या दान धरम कुछ किया,

नहीं, नहीं किया,

कभी ध्यान भजन में दिया,

नहीं, नहीं किया,

कभी संतो की सेवा की,

नहीं, नहीं किया,

और भला क्या किया,

क्या किया, क्या किया,

क्या किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

 

कभी जीवन में रूककर सोचा की,

क्या गलत और क्या सही,

मुझे ढूंढते हो तुम जगह जगह,

और मैं था तेरे पास में ही,

हर बात से डरने लगते हो ये,

आदत बिलकुल ठीक नहीं,

डर के भी दिन रात लिया,

हां लिया, हां लिया, हां लिया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

 

तेरा नाम है सबसे ऊँचा, श्याम,

तेरा नाम ही मेरी पूजा, श्याम,

तुझसा ना कोई दूजा,

शुभम रूपम दिन रात लिया,

हां लिया, हां लिया, हां लिया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

 

खाटु आकर चले गए,

जाकर मुझको भूल गए,

बोलो इतने दिन क्या किया,

क्या किया, क्या किया,

क्या किया,

तेरा नाम लिया तूझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया,

तेरा नाम लिया तुझे याद किया ||

 

 

तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटू श्याम भजन लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Latet Updates

x