Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स हिंदी में | Baba Ye Naiya Kaise Lyrics In Hindi

बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स हिंदी में | Baba Ye Naiya Kaise Lyrics In Hindi

बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स
February 15, 2023

बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स हिंदी में- Baba Ye Naiya Kaise Lyrics In Hindi         

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स हिंदी में दे रहे है।  जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है, और यह भजन बहुत ही अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर है। आपको भी लिरिक्स पसंद आएँगे जो हमने आपको निचे विस्तार रूप से दिया है। 

 

बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स

 

 बाबा ये नैया कैसे,

डगमग डोली जाए,

बिन माझी पतवार के इसको,

तू ही पार लगाए,

बाबा ये नैया ||

 

दूर दूर नहीं दिखे किनारा,

लहरे भी बिसराए,

बादल भी है गरज रहे और,

मुझको रहे डराए,

जबकि मैं ये सोच रहा तू,

अब आए तब आए,

बाबा ये नईया कैसे,

डगमग डोली जाए,

बिन माझी पतवार के इसको,

तू ही पार लगाए,

बाबा ये नैया ||

 

दुनिया है इक रंग मंच और,

तू इसका निर्देशक,

तू ही बनाए तू ही मिटाए,

तू ही इसका विशेषज्ञ,

फिर क्यों ये तेरे हाथ के पुतले,

मुझको आँख दिखाए,

बाबा ये नईया कैसे,

डगमग डोली जाए,

बिन माझी पतवार के इसको,

तू ही पार लगाए,

बाबा ये नैया ||

 

तुझको ही मैं समझूँ अपना,

बाकी सब है पराए,

तेरे हाथों सबकुछ सम्भव,

तू ही लाज बचाए,

कर दे एक इशारा नैया,

पार मेरी हो जाए,

बाबा ये नईया कैसे,

डगमग डोली जाए,

बिन माझी पतवार के इसको,

तू ही पार लगाए,

बाबा ये नैया ||

 

तीन बाण तरकश में तेरे,

चले तो ना रुक पाए,

भेदे तू पत्तो की तरह फिर,

कोई भी ना बच पाए,

भेदो तुम निर्मल की विपदा,

पास मेरे ना आए,

बाबा ये नईया कैसे,

डगमग डोली जाए,

बिन माझी पतवार के इसको,

तू ही पार लगाए,

बाबा ये नैया ||

 

बाबा ये नैया कैसे,

डगमग डोली जाए,

बिन माझी पतवार के इसको,

तू ही पार लगाए,

बाबा ये नैया ||

 

बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए लिरिक्स विडियो 

 

 

 

अन्य भजन 

Latet Updates

x