Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स हिंदी में | Kahna Mat Baba Ye Sabke Samne Lyrics In Hindi

कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स हिंदी में | Kahna Mat Baba Ye Sabke Samne Lyrics In Hindi

कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स
February 14, 2023

कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स – Kahna Mat Baba Ye Sabke Samne Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स हिंदी में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है,और अधिक मात्रा में लोगो के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मीठे,सरल और मन को भाने वाले है। आप सभी से मेरी आशा है की आपको भी लिरिक्स पसंद आएँगे जो की नीचे दिये जा रहे है। 

 

कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स हिंदी में

 

कहना मत बाबा ये सबके सामने,

आता हूँ हरदम मैं तुझसे मांगने,

जो जान वो जाएंगे मेरी हंसी उड़ायेगे,

कहना मत बाबा यें सबके सामने,

आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने ||

 

धन और दोलत तो खेल है नसीब का,

लाज ही तो होता है गहना गरीब का,

जो लाज गवायेगे तो फिर कहाँ जायेगे,

कहना मत बाबा यें सबके सामने,

आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने ||

 

अपने ये समझते की मैं ही घर चला रहा,

जानेगे अगर वो की माँग के मैं ला रहा,

वो ऊँगली उठायेगे मेरा मान घटायेगे,

कहना मत बाबा यें सबके सामने,

आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने ||

 

मेरे रोज़ आने पर हो कोई सवाल तो,

कह देना मिलने बुलाया तूने लाल को,

सब चुप हो जायेगे हम खुश हो जायेगे,

कहना मत बाबा यें सबके सामने,

आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने ||

 

‘सोनू’ अकेला नहीं मैं इस जहान में,

मेरे जैसे लाखो ही आते तुम से माँगने,

जो माँगने आयेगे वो ये ही चाहेगे,

कहना मत बाबा यें सबके सामने,

आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने ||

 

कहना मत बाबा ये सबके सामने,

आता हूँ हरदम मैं तुझसे मांगने,

जो जान वो जाएंगे मेरी हंसी उड़ायेगे,

कहना मत बाबा यें सबके सामने,

आता हूँ हर दम में तुझ से मांगने ||

 

कहना मत बाबा ये सबके सामने लिरिक्स वडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें। 

 

 

Latet Updates

x