गली गली ऐलान होना चाहिए लिरिक्स– Gali Gali Me Ailan Hona Chaiye Lyrics
आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन हम हैं श्याम दीवाने लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही सुन्दर और मन भावुक है। यह भजन मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मन प्रफुलित होगा।भजन हम हैं श्याम दीवाने लिरिक्स हिंदी में निचे दिया हुआ है।
गली गली ऐलान होना चाहिए लिरिक्स हिंदी में
श्याम ओ श्याम
श्याम मेरे श्याम ………..
गली गली ऐलान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए
दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है
हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए
अगर श्याम से मिले ना होते रह जाते मझदार में
भूले भटके भी नहीं आती ख़ुशी मेरे परिवार में
दिल इस्पे क़ुर्बान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए
बनवारी गर मिलो किसी से उसको जय श्री श्याम कहो
हाथ जोड़ कर बार बार तुम जय हो खाटू धाम कहो
इतना तो गुणगान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए
गली गली ऐलान होना चाहिए लिरिक्स विडियो
अन्य भजन :-