[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स हिंदी में | Haara Hu Baba Lyrics In Hindi

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स हिंदी में | Haara Hu Baba Lyrics In Hindi

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स
February 13, 2023

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स  – Haara Hu Baba Lyrics

 

यह भजन, हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है। इस भजन को अब आप आराम से पढ़ सकते है क्युकी हमने आपको इस भजन का लिरिक्स दिया है हिंदी में। और इस भजन को आप जरूर पढ़े इससे आपके मन को बहुत शांति मिलेगी। हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स में निचे दिया गया है। 

 

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स हिंदी में

 

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ,

मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम,

तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है ||

 

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

मिलता ना किनारा है,​

ना कोई​ ​और सहारा हैं,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है ||

 

तुमसे ही जीवन​​ मेरा,

​ओ ​मेरे बाबा,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

तुम धीर बंधाते हो​,​

तो साँसे चलती है,

मुझे समझ ना आता है​,​

मेरी क्या ग़लती है,​

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है ||

 

परिवार मेरा​ तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

उन्हें तुझपे भरोसा है,

तूने पला पोसा हैं ,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है ||

 

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है,

मेरे मांझी बन जाओ,

मेरी नाव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम,

तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैं,

जीतूंगा एक दिन,

मेरा दिल ये कहता है ||

 

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स वीडियो 

 

 

अन्य भजन :-

Latet Updates

x
[contact-form-7 id="270" title="Call Now"]