[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स हिंदी में | Apni Mummy Ko Samajha Lo Lyrics In Hindi 

अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स हिंदी में | Apni Mummy Ko Samajha Lo Lyrics In Hindi 

अपनी मम्मी को समझा लो राजा
February 11, 2023

अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स – Apni Mummy Ko Samajha Lo Raja  Lyrics 

 

नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। 

 

अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स हिंदी में – Apni Mummy Ko Samajha Lo Lyrics In Hindi 

 

आज हम आपको एक बहुत ही मधुर और मनमोहक भजन “ अपनी मम्मी को समझा लो राजा   के विस्तार रूप से दे रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,और अधिक मात्रा में वायरल भी हो रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही रसीला है। आपको भी लिरिक्स पसंद जरूर आएँगे जो की नीचे  उल्लेखित है।

आईये हम आपको इस भजन का लिरिक्स हिंदी में बता रहें। कृपया आप इस भजन को जरूर पढ़े जब आप इस भजन को पढ़ेंगे तो आप बहुत अच्छा महसूस करने लगेंगे। अपनी मम्मी को समझा लो राजा, श्याम बाबा के इस भजन में वो अपनी मम्मी को बहुत तंग करते है। इस भजन में उसका ही वर्णन है। 

 

अपनी मम्मी को समझा लो राजा लिरिक्स हिंदी में

 

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग,

नहीं किसी दिन हो जायेगी,

उनसे मेरी जंग,

नहीं किसी दिन हो जायेगी,

उनसे मेरी जंग,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग।

 

जब तुम होते घर में,

राजा मीठी मीठी बोले,

जब जाते हो ऑफिस,

राजा तब दिखलाती रंग,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग।

तुमसे तो वह कुछ नहीं बोले,

मुझ पर हुकुम चलावे,

बोले ऐसी लागे जैसे,

बिच्छू मारे डंक,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग।

 

घर का काम करूंगी सारा,

ताने नहीं सुनूंगी,

वरना न्यारी हो जाऊंगी,

नहीं रहूंगी संग,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग।

 

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग,

नहीं किसी दिन हो जायेगी,

उनसे मेरी जंग,

नहीं किसी दिन हो जायेगी,

उनसे मेरी जंग,

अपनी मम्मी को समझा लो,

राजा मैं तो हो गई तंग।

 

 

अपनी मम्मी को समझा लो राजा वीडियो 

 

Latet Updates