तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स हिंदी में | Tera Mera Rishta Aisa Lyrics In Hindi  

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स हिंदी में- Tera Mera Rishta Aisa Lyrics In Hindi    

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत और शानदार भजन “ तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे ” के बारे में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, और बहुत अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर है। आपको भी इस भजन के लिरिक्स पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है। 

 

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स 

 

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,

तोड़े से ना टूटे,

तोड़े से ना टूटे ||

 

तू मुझको जाने,

फिर क्यों ना माने,

देख रहा है दूर से मुझको,

पास क्यों तू ना आये,

दर्द सहा ना जाये,

ठाकुर मेरे जान ले इतना,

साथ ना ऐसे छुटे,

तोड़े से ना टूटे,

तेरा मेरा रीश्ता ऐसा,

तोड़े से ना टूटे,

तोड़े से ना टूटे ||

 

आस जागते हो,

पास ना आते हो,

काश तू आये,

दिल से लगाये,

बाहो में मुझको ले ले,

मन घबराये अकेले,

ओं सांवरिया समझ ना आये,

क्यों तुम हो मुझसे रूठे,

तोड़े से ना टूटे,

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,

तोड़े से ना टूटे,

तोड़े से ना टूटे ||

 

मन अब हारा है,

तुझको पुकारा है,

देर ना हो अब,

जल्दी करना,

मैं हूँ तेरे भरोसे,

आया मै सब कुछ खोके,

इस दुनिया को,

फिर से दिखा दो,

तुम तो हो श्याम अनूठे,

तोड़े से ना टूटे,

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,

तोड़े से ना टूटे,

तोड़े से ना टूटे ||

 

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा,

तोड़े से ना टूटे,

तोड़े से ना टूटे ||

 

 

तेरा मेरा रिश्ता ऐसा तोड़े से ना टूटे लिरिक्स वीडियो में 

 

अन्य भजन:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *