आज हम आप सभी के लिए श्याम बाबा का भजन मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स हिंदी में लेके आए है। अगर आप इस भजन को पढ़ते है, तो श्याम बाबा आपकी झोली अवस्य भरेंगे और आप सभी पर श्याम बाबा कि आशीर्वाद बना रहेगा। आप इस भजन को जरूर पढ़े। आपको यह भजन जरूर पसंद आएगा।
मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
मैं आया हूँ शरण तुम्हारी, मुझको गले लगाना,
सारी दुनिया ने ठुकराया, तुम तो अपना बनाना,
सिर हाथ रख दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।
मैं हूँ तेरे दर का भिखारी, छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ,
तू ही मेरा इष्ट देव है, तेरी महिमा गाऊँ,
अपनी शरण में लीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।
सारी दुनिया छोड़ के बाबा, आया तुझे मनाने,
तू जाने या मैं जानू, इसे और कोई ना जाने,
मेरी अर्जी सुन लीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।
जबसे तेरा साथ मिला, खुशियां ही खुशियां छायी,
बनवारी सूने जीवन में, बजने लगी शहनाई,
मेरा दुःख हर लीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।
मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।