[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • मंगलवार के दिन उपाय | MANGALWAR KE DIN UPAY

मंगलवार के दिन उपाय | MANGALWAR KE DIN UPAY

मंगलवार के दिन उपाय
June 24, 2024

मंगलवार के दिन उपाय | जानिए इस दिन के होने वाले फायदे  

 

आइए  जानते है , जिस प्रकार से हर दिन या वार किसी न किसी देवी देवताओ को समर्पित है उसी प्रकार मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है | मंगलवार के दिन किये जाने वाले उपाय , मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है |और पौराणिक घटनाओ के अनुसार मंगलवार का सम्बन्ध मंगल गृह से किया गया है | इतना ही  नहीं मंगल को ऊर्जा है घटक भी माना जाता है | यदि संकट के समय कोई व्यक्ति हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करते है | और कुछ ही समय में आपका दुःख दूर हो जायगा और आपका भाग्य बदल जायगा |

मंगलवार के दिन उपाय  कुछ इस प्रकार – 

 मंगलवार के दिन उपाय , ग्रंथो के अनुसार मंगल का दिन अत्यंत मंगलकारी , कल्याणकारी एवं भाग्य बदल सकते है | इस दिन भक्त राज हनुमान अपने भक्तो के दुःख हर लेते है | अगर आपको लगता है , कि सफलता आपके नजदीक आकर चली जाती है | धन आप पास रुकता नहीं है , या धन की तंगी चल रही है , तो फिर आपको मंगलवार के दिन आपको कुछ इस तरह उपाय करने चाहिए  

मंगलवार के दिन उपाय से सुख समृदि एवं धन लाभ  

 

हर मंगलवार को घर के बडे  भाई  का आशीर्वाद लें और मिठाई खिलाएं। अगर मंगलवार के दिन उपाय  कोई बड़ा भाई नहीं है तो बड़े भाई जैसे किसी व्यक्ति से आशीर्वाद लें। बड़े भाई में मंगल का प्रभाव बना रहता है और इनका आशीर्वाद स्वयं मंगल देव का आशीर्वाद माना जाता है। ऐसा करने से भाईचारा तो बना रहता ही है, साथ में घर-परिवार में सुख-शांति रहती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है।मन से किया गया काम और मन से के गई आराधना से आपको अवश्य फल मिलता है | 

मंगलवार के दिन उपाय एवं  व्रत की विधि – 

मंगलवार के दिन उपाय मैं मंगलवार का व्रत करना होता हैं ,तो इस व्रत को कम से कम 21 मंगलवार तक नियमित रूप से करना आवश्यक होता हैं ।मंगलवार के व्रत के  दिन स्नान करके घर के ईशान कोण में किसी साफ जगह पर आसनं लगाकर  हनुमान जी की मूर्ति या चित्र विराजमान करें। इस दिन लाल कपड़े पहने और हाथ में पानी ले कर व्रत का संकल्प करे | 

मंगलवार के दिन उपाय – 

हनुमान जी मूर्ति के सामने घी का दीपक प्रजव्वलित करे और फूलो का अर्पण करे | व्रत के कथा को सुने | और  इसके बाद हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ या स्मरण करें। भगवान को गुड़ चने का भोग लगाकर उनकी आरती करें। दिन में सिर्फ एक बार भोजन लें। अपने आचार-विचार एवं मन को शांत  रखें। शाम को हनुमान जी के सामने दीपक प्रजवलित कर आरती करें।

 

मंगलवार के दिन उपाय 
मंगलवार के दिन उपाय

मंगलवार के दिन यह उपाय करने से होंगे आपके कष्ठों ,एवं मंगल दोष का निवारण –

ज्योतिष ज्ञान के अनुसार, मंगलवार के दिन उपाय से जब आप  लाल कपड़े में नारियल बांधकर हनुमान मंदिर या किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा आप लगातार सात मंगलवार तक करते रहें। मंगलवार के दिन ये उपाय करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है, जिससे मंगल दोष दूर होता है। साथ ही भय और परेशानियों से भी राहत मिलती है। और आपको मंगलवार के दिन मन को शांत रखना लोगो के मदद  करना | 

 

मंगलवार के दिन इस उपाय से मांगलिक दोष  दूर होता है

ज्योतिष ज्ञान मैं मंगलवार के दिन ये उपाय करने से मांगलिक दोष दूर होता है ,मंगलवार के दिन व्रत रखना चाहिए और  मंगलवार के दिन गुड़ की डली को रोटी के साथ लाल गाय को खिलाना चाहिए । ऐसा करने से मांगलिक दोष दूर होता है और कार्यक्षेत्र में आपका भाग्य एवं तरक्की दोनों साथ  होते है। मंगलवार के दिन बंदरों और गाय की सेवा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी एवं मजबूत  होती है और जीवन की परेशानियां  एवं दुःख दूर होती हैं। मंगलवार के दिन आप गरीबो को जिस व्यक्ति को खाने के असल मैं जरूरत  है |  गाय को खिलाना पुण्य का कार्य होया है | और आपको इस का फल अवश्य मिलता है | और इस दिन आपको धर्म से जुड़ा कार्य करना , इससे आपको मनोवांछित फल मिलता है | 

 

मंगलवार के दिन उपाय  

  • मंगलवार के दिन उपाय से  आप जब सुबह या शाम को हनुमान जी के मंदिर जाए तो आप भोगब के लिए बूंदी के लड्डू या चने और गुड़ का भोग लगाना चाहिए | 
  • शनिवार या  मंगलवार के दिन धागे में चार मिर्चें नीचे की तरफ  तथा तीन मिर्चें ऊपरके और  और बीच में नीबू लगाकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लगा दें। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता उत्पन्न होती है|
  • मंगलवार के दिन आपको चमेली के तेल के साथ सिंदूर मिलकर उसका लेप करना चाहिए और इससे आपका मंगल दोष दूर हो जाता है | 
  • हर मंगलवार के दिन  उपाय से आपको हनुमान जी को आप सुबह शाम को आप शुद्ध तेल व् शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए  | इसमें आपको  कलावा की बत्ती का उपयोग करे या तो बत्ती पर सिंदूर लगा क्र उपयोग लेनी चाहिए | 
  • शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाएं और उनके श्री रूप के कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति कों लगाने से नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है
  • भगवान हनुमान जी को 108 तुलसी के पत्तों पर श्री राम नाम लिखकर माला पहनाएं। ऐसा करने से भगवान हनुमान जल्द प्रसन्नचित होते हैं। इसके साथ ही मंगल दोष और शनि दोष से भी मुक्ति एवं लाभ  मिलता  है।
  •  मंगलवार के दिन उपाय से जीवन की सम्पूर्ण  समस्याओं के अनुदान  के लिए हनुमान जी  के मंदिर में जाएं और राम रक्षा सूत्र का स्मरण करें
  • मंगलवार के उपाय में आप  शाम को हनुमान मंदिर मे जाएं और एक शुद्ध सरसों के तेल का दीया और एक शुद्ध घी का दीया प्रज्वलित करे उसके बाद , वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का स्मरण  करें।
  • अगर आप शनि दोष से ग्रषित हैं तो इस दिन काली उड़द व कोयले की एक पोटली बनाकर । इसमें एक रुपए का सिक्का रखें। इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से घुमाकर किसी नदी में  बहा दें ,और फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर श्री राम नाम का उच्चारण करें इससे शनि दोष का प्रभाव कम या नष्ट  हो जाता है           
  •   मंगलवार के दिन उपाय  – 

मंगलवार के दिन उपाय  को हनुमान के मंदिर जाएं और हनुमान जी के दर्शन करें हनुमान चालीसा का पाठ करे, और गुड़ चना और बूंदी का भोग लगाएं। इसके साथ ही गुड़ चना बंदरों को भी खिलाएं, ऐसा आप 21 मंगलवार तक करते रहें। मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक समृद्धि सुख शांति  एवं लाभ प्राप्त होता  है और जीवन में तरक्की के नए मार्गदर्शन प्राप्त होता  हैं। इन 21  दिनों में आप किसी जरुरतमंद को भोजन करवाना चाहिए | 

Latet Updates

x
[contact-form-7 id="270" title="Call Now"]