[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स हिंदी में | Main Hara Hu Baba Lyrics In Hindi

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स हिंदी में | Main Hara Hu Baba Lyrics In Hindi

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स
February 27, 2023

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स – Main Hara Hu Baba Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स हिंदी में लेके आए है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर और मनमोहक भी है। आपको भी भजन मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है पसंद आएगा जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।

 

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स हिंदी में

 

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है

मैं हक़ से कहता हूँ बस श्याम हमारा है

मैं हारा हूँ बाबा…………

 

यूँ अर्ज़ी को मेरी तूने कहना छुपाया है

क्या गलती है मेरी या तेरी माया है

क्या भूल गए हो तुम ये लाल तुम्हारा है

मैं हारा हूँ बाबा………..

 

हर निर्धन की झोली धन से भर देते हो

हर घर के आँगन में खुशियां कर देते हो

हारे के साथी हो ये वचन तुम्हारा है

मैं हारा हूँ बाबा………..

 

यह जानता हूँ सच है मैं भी तो पापी हूँ

चौखट पे सर रखके मैं मांगता माफ़ी हूँ

बिन तेरी कृपा चेतन का अब कहाँ गुज़ारा है

मैं हारा हूँ बाबा………..

 

 

मैं हारा हूँ बाबा मुझे तेरा सहारा है लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Latet Updates

x
[contact-form-7 id="270" title="Call Now"]