इस ब्लॉग में हम आपको, खाटू श्याम जी के इस भजन के लिरिक्स नीचे विस्तार रूप से दिए जा रहे है और में उम्मीद करता हूँ कि खाटू श्याम जी के इस भजन के लिरिक्स आपके लिए जरूर मनमोहक साबित होंगे, और आपको इस भजन के लिरिक्स बहुत मधुर लगेंगे। आपको भजन के लिरिक्स पसंद भी आयेंगे। श्याम बाबा का यह भजन,झाड़ो दे दे श्याम जाटणी मर जाएगी लिरिक्स हिंदी में निम्न है –
झाड़ो दे दे श्याम जाटणी मर जाएगी,
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाड़ो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
नई जाटणी कठे से ल्याऊँ,
या मुश्किल से ल्याया,
खर्चो बहोत पड़े से बाबा,
दूजो ब्याह कराया,
छोड़ चलो जाऊंगा,
गले तेरे पड़ ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
जद से ब्याह कराया बाबा,
पड्या गला में फंदा,
डॉक्टर वेद कराता डोलूँ,
छूट गया सब धंधा,
या जाती जाती भी,
आफत कर ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
मरया बाद या के बोलेगी,
दुनिया बोलण लागे,
खाटु माहि मरी जाटणी,
श्याम धणी के आगे,
जाटणी सस्ती से,
की महँगी पड़ ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
मेरी जाटणी बड़ी से ठाड़ी,
पड़े तेरे पे भारी,
तेरी भलाई इसी में बाबा,
कर दे दूर बीमारी,
उठाले मोर छड़ी,
लाज तेरी बच ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
बनवारी तेरी मोरछड़ी का,
भगत मचावे हल्ला,
झाड़ो लगवाने सब आवे,
मांड मांड के पल्ला,
बोलती भगता की,
बंद या कर ज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी।
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाडो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
मरेगी किस्मत से,
नाम तेरा करज्यागी,
झाड़ो दे दे श्याम,
जाटणी मर जाएगी ||
अन्य भजन:-