खाटू श्याम जी के प्रिय भक्तो आप सभी की अपार भक्ति को देखते हुए हम आप सभी के लिए खाटू श्याम जी का एक भजन पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले लिरिक्स हिंदी में लेकर आये है। भजन के लिरिक्स निचे हुए है।
प्रीत जहाँ पर्दा नहीं,
पर्दा जहाँ नहीं प्रीत,
प्रीत और पर्दा दोनों करे,
बाबा ये तेरी कैसी रीत।
पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले,
दर्शन तेरे करा दे बाबा ओ खाटूवाले,
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
आया हूँ तेरे दर पे महिमा तुम्हारी सुनके
मुझके गले लगा ले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
खाटू का है तू राजा ऊँची है शान तेरी
चरणों में ही बिठा ले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
अखिलेश की ये अर्ज़ी आगे तुम्हारी मर्ज़ी
मेरी कश्ती तेरे हवाले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले,
दर्शन तेरे करा दे बाबा ओ खाटूवाले,
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।