[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • Hanuman Ji ke 12 Naam | आइये जानते है हनुमान जी के 12 नाम और इसकी महिमा

Hanuman Ji ke 12 Naam | आइये जानते है हनुमान जी के 12 नाम और इसकी महिमा

हनुमान जी के 12 नाम
September 27, 2021

हनुमान द्वादश नाम स्तोत्र –  हनुमान जी के 12 नाम एवं इनकी महिमा

हिन्दू धर्म में हनुमान जी का बहुत महत्व है क्यों की अंजनी लाल की महिमा कौन नहीं जानता। और बजरंगबली के 12 नाम की महिमा अपने आप में ही एक अद्भुत सांसारिक सुख देने वाला है। प्रत्येक दिन अगर हनुमान जी के 12 नामो का जाप किया जाए तो व्यक्ति मानसिक , शारीरिक और आर्थिक दृस्टि से हमेशा सुदृढ़ रहता है और आने वाले आकस्मिक संकट कभी नहीं आते। इसके जाप से सभी प्रकार के सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है। हनुमान जी शिवजी के रूद्र रूप है इस कारन से शिवजी के 108 नाम का विवरण भी जानना आवश्यक है।

जानिए किस समय करना चाहिए इन 12 नाम का जाप 

  • प्रातः जल्दी उठ कर स्नान करके प्रत्येक दिन जाप करना चाहिए धन की प्राप्ति होती है
  • भोर में इन 12 नामो का जाप करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है।
  • अगर आप इन नामो का जाप दोपहर में करते है तो आपके परिवार पर आने वाले संकट नहीं आएंगे
  • रात्रि के समय सोने से पहले इन नामो का सुमिरन करने से आप अपने शत्रु पैर विजय पाएंग।
  • हनुमान जी की प्रतिमा के सामने इन नामो के जाप से आपको भय औरडर का कभी सामना नहीं करना पड़ेगा।

हनुमान जी के नाम (Hanuman Ji ke 12 Naam) की महिमा 

1. हनुमान
2. अंजनीसुत
3. वायुपुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ट
6. फाल्गुनसखा
7. पिंगाक्ष
8. अमितविक्रम
9. उदधिक्रमण
10. सीताशोकविनाशन
11. लक्षमणप्राणदाता और
12. दशग्रीवदर्पहा

हनुमान जी के बारह नाम की महिमा शास्त्र के अनुसार बजरंगबली के नाम की महिमा अपरमपार है आप इन नामो को अपने जीवन को सफल बनाने वाला एक मंत्र भी कह सकते है। अगर आप इन नामो का सुमिरन लगातार करते है और साथ में हनुमान चालीसा का  पाठ करते है तो हनुमान जी आपकी रक्षा धरती , पाताल और मोक्ष में भी आपकी सहायता करेंगे। जैसा की हम सब जानते है संकट मोचन कहलाने वाले हनुमान जी अपने सच्चे भक्तो पर हमेशा दया रखते है , राम नाम का सुमिरन करने वाले बजरंगी का नाम जपने से तो श्री राम का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।

Latet Updates

x
[contact-form-7 id="270" title="Call Now"]