बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स – Ban Jaygi Bigadi baat Khatu Chaliye Lyrics
नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है। हम आप सभी के लिए लाए हैं भगवान श्री खाटू श्याम के भजन बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स हिंदी में (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री खाटू श्याम के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और उन भजन के लिरिक्स हिंदी में पढ़ सकते है। बाबा श्याम का भजन बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स हिंदी में निम्न है।
बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स हिंदी में
ग्यारस की है पावन रात
बन जाएगी बिगड़ी बात
चल खाटू चलिए………।
अपना लो श्याम मुझे अब तो
मेरा कोई नहीं है तेरा सिवा
तेरे दर्शन को तड़पा हूँ
तेरे दर्श ही बाबा मेरी दवा
खाटू का दरबार जिसमे
बैठा लखदातार
चल खाटू चलिए………।
झूठी दुनिया है ये सारी
यहाँ कोई नहीं है अपना सगा
जिस पर भी भरोसा मैंने किया
उसने ही दिया है मुझको दगा
नाव मेरी मझधार बाबा
कर ही देगा पार
चल खाटू चलिए………।
लाखों को तारा है तुमने
मुझको भी पार लगाओ प्रभु
थक हार गया है विनीत तेरा
मेरे श्याम सांवरे आओ प्रभु
करता है करामात देता
हारे का है साथ
चल खाटू चलिए………।
ग्यारस की है पावन रात
बन जाएगी बिगड़ी बात
चल खाटू चलिए………।
बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए लिरिक्स वीडियो
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.