आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन “बाबा का दरबार सुहाना लगता है” के बारे में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर है। आपको भी भजन बाबा का दरबार सुहाना लगता है लिरिक्स पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है ||
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी |
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे |
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे ||
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.