[wpdreams_ajaxsearchlite]
  • Home ›  
  • दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे लिरिक्स हिंदी में | Darbar Tera Jannat Se Pyara Lyrics In Hindi

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे लिरिक्स हिंदी में | Darbar Tera Jannat Se Pyara Lyrics In Hindi

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे लिरिक्स
February 8, 2023

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे लिरिक्स Darbar Tera Jannat Se Pyara Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही मधुर और मनमोहक भजन दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे” के लिरिक्स विस्तार रूप से दे रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,और अधिक मात्रा में वायरल भी हो रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही रसीला है। आपको भी लिरिक्स पसंद जरूर आएँगे जो की नीचे  उल्लेखित है 

 

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे लिरिक्स हिंदी में 

 

 

जय जय श्याम बाबा श्याम,

जय जय श्याम मेरे श्याम।

 

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे,

मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

 

दिल मेरे मेरे लगन ऐसी तुमको क्या बताऊँ,

जहाँ भी होता कीर्तन मैं वहीँ चला जाऊं,

मुझे खाटूवाला धाम लगे प्यारा सांवरे,

मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

 

खाटू जी में बसते हैं श्याम जी के प्यारे,

फूलों से श्रृंगार करते बाबा के दुलारे,

इत्र की खुशबू से महके द्वारा सांवरे,

मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

 

नितिन तेरा लाडला तूने दर बुला लिया,

मैं हूँ तेरा लाडला तूने दर बुला लिया,

मुझको श्याम भक्ति का रंग चढ़ा दिया,

रमाकांत कहे खाटू आऊं दोबारा साँवरे,

मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

 

 दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे,

 मेरी अँखियों को भा गया नज़ारा सांवरे।

 

दरबार तेरा जन्नत से प्यारा सांवरे लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

 

Latet Updates