जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है लिरिक्स हिंदी में। Jab Bhi Tere Bhakton Pe Lyrics

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है लिरिक्स हिंदी में । Jab Bhi Tere Bhakton Pe Lyrics

 

नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही सुन्दर और मन भावुक है। यह भजन मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मन प्रफुलित होगा। भजन हम हैं जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है ,इस प्रकार है- 

 

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है,

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है,

उस संकट को हरने,

बाबा तू ही आया है।

 

श्री श्याम बहादुर जी,

दर्शन को आये जी,

दरबार तेरे के श्याम,

ताले बँधवाए थे,

वो मोर छड़ी बनकर,

 

तू ही तो आया है,

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है,

उस संकट को हरने,

बाबा तू ही आया है।

 

माँ के वचनो का श्याम,

तूने मान बढ़ाया था,

उस वचन के ख़ातिर तो,

ये शीश गंवाया था,

दानी तुम जैसा श्याम

कोई हो नहीं पाया है,

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है।

 

रो रो रोकर जब भी श्याम,

मैंने तुमको बुलाया है,

तू खाटू से बाबा,

नीले चढ़ आया है,

चन्दन के अश्क़ों का,

तूने मौल बढ़ाया है,

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है।

 

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है,

जब भी तेरे भक्तों पे,

कोई संकट आया है,

उस संकट को हरने,

 बाबा तू ही आया है।

 

 

जब भी तेरे भक्तों पे कोई संकट आया है वीडियो 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *