Loading...
Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
हनुमान जी के 108 नाम एवं इनके अर्थ | हनुमान जी के नाम | Hanuman Ji Names
September 27, 2021

हनुमान जी के 108 नाम एवं इनके अर्थ | हनुमान जी के नाम | Hanuman Ji Names

हनुमान जी के 108 नाम – जानिए राम भक्त हनुमान जी के सम्पूर्ण नाम 

 जैसा की हम सब जानते है की हनुमान जी पवन पुत्र कहलाते है और परम राम भक्त भी , संकट को हरने वाले हनुमान जी की पूजा मंगलवार के दिन सर्वश्रेस्ट मानी गयी है।  इस दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला और गुड़ का प्रशाद चढ़ाया जाता है , कटा जाता है की संकटमोचन ने माता सीता को और राम जी को खुश करने के लिए चोले का लवाज पहना था।  हिन्दू धर्म के अनुसार अगर हनुमान जी के 108 नाम का जाप प्रत्येक दिन किया जाये तो उस व्यक्ति के सभी काम सकुशल बन जाते है।  

हिन्दू धर्म में हनुमान जी की आस्था , पूजा और उपासना का बहुत महत्व है।  हनुमान जी शिव के रूद्र रूप है जिस प्रकार शिव भोले भंडारी है उसी प्रकार अगर इन्हे मन से याद किया जाए तो उसके सारे संकट हर लेते है पवन पुत्र हनुमा।  

अगर आप किसी काराणवंश सुन्दरकांड से वंचित रह गए है तो आप हनुमान जी के 108 नाम का जाप करिये भगवन खुश हो जायेंगे।

क्या फायदे है हनुमान जी के 108 नामो के जाप से आइये जानते है 

– मानसिक संतुलन हमेशा सही रहता है । 

– सात्विक विचार रहने से हमेशा अचे विचार मन में रहते है । 

– कभी गुस्सा नहीं आएगा क्यों की हनुमान भक्त के रूप में जाने जाते है और भक्ति में शक्ति है । 

– पैसो की कमी (आर्थिक स्तिथि) हमेशा सुदृढ़ रहेगी । 

– किसी भी शुभ काम में जाने से पहले जाप करे बिगड़े काम सफल होंगे । 

– हमेशा शरीर में एक अलग सी ताकत रहेगी जो आगे बढ़ने का राह दिखाएगी ।

 

[wptb id=1138]

अधिक पढ़ें

0 thoughts on “हनुमान जी के 108 नाम एवं इनके अर्थ | हनुमान जी के नाम | Hanuman Ji Names

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *