Loading...
Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स हिंदी में | Meri jholi bhar dijiye shyam baba lyrics In Hindi
March 8, 2023

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स हिंदी में | Meri jholi bhar dijiye shyam baba lyrics In Hindi

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स – Meri jholi bhar dijiye shyam baba lyrics

 

आज हम आप सभी के लिए श्याम बाबा का भजन मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स हिंदी में लेके आए है। अगर आप इस भजन को पढ़ते है, तो श्याम बाबा आपकी झोली अवस्य भरेंगे और आप सभी पर श्याम बाबा कि आशीर्वाद बना रहेगा। आप इस भजन को जरूर पढ़े। आपको यह भजन जरूर पसंद आएगा। 

 

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स हिंदी में

 

मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,

मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।

 

मैं आया हूँ शरण तुम्हारी, मुझको गले लगाना,

सारी दुनिया ने ठुकराया, तुम तो अपना बनाना,

सिर हाथ रख दीजिये, श्याम बाबा,

मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।।

 

मैं हूँ तेरे दर का भिखारी, छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ,

तू ही मेरा इष्ट देव है, तेरी महिमा गाऊँ,

अपनी शरण में लीजिये, श्याम बाबा,

मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।

 

सारी दुनिया छोड़ के बाबा, आया तुझे मनाने,

तू जाने या मैं जानू, इसे और कोई ना जाने,

मेरी अर्जी सुन लीजिये, श्याम बाबा,

मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।

 

जबसे तेरा साथ मिला, खुशियां ही खुशियां छायी,

बनवारी सूने जीवन में, बजने लगी शहनाई,

मेरा दुःख हर लीजिये, श्याम बाबा,

मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।

 

मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा,

मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा। 

 

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *