Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हिंदी में | Shyama Preet Main Tose Lyrics In Hindi 

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हिंदी में | Shyama Preet Main Tose Lyrics In Hindi 

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स
March 8, 2023

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स – Shyama Preet Main Tose Lyrics

 

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री श्याम जी का यह भजन बहुत ही मधुर और मन भावुक है। यह भजन श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं, आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मिलेगी। श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हिंदी में नीचे वर्णित है। 

 

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स हिंदी में

 

 

हे बाबा श्याम जिंदगी तेरे नाम

दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू,

दूर से आया बाबा धाम तेरे खाटू,

दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू,

दर्द ना कहूं मैं किसी से बस तोसे बांटू

मुझको सताए जो आ के कभी दर्द,

बस नाम है तेरा लेना,

गम मेरे हर के तू आ मेरे बाबा,

बस खुशिया मुझको तू देना,

तेरा ही नाम ले कर मैं बाबा,

रोज चलता रहता हूं ||

 

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,

बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं ||

 

शीश जो मांगा हरि ने,

एक बार में दे डाला,

कलयुग में रूप हरि का

ले के संसार को पाला,

हारे का तुम ही केवल,

हो एक सहारा,

जिसका ना कोई जगत में,

श्याम हमारा

तेरी बदौलत हर कष्ट रोज,

हंसते हुए ही तो सहता हूं,

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,

बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं ||

 

तीन बाण धारी हारे, युद्ध के सहाये

शीश से बाबा तुम, शिरगुल कहलाये

माता मोरब के हो राज दुलारे,

कृष्ण कन्हैया के भी, हो अति प्यारे ||

 

एक तुम ही श्यामा मेरे हो,

बाकी सबको पराया मैं कहता हूं,

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं,

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं ||

बाबा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं ||

 

 

श्यामा प्रीत मैं तोसे लगा बैठा हूं लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Latet Updates

x