Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स हिंदी में | Maine Saupi Hai Jivan Ki Naiya Tere Hath Lyrics

मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स हिंदी में | Maine Saupi Hai Jivan Ki Naiya Tere Hath Lyrics

मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स
February 13, 2023

मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स हिंदी में– Maine Saupi Hai Jivan Ki Naiya Tere Hath Lyrics

 

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही सुन्दर और मन भावुक है। यह भजन मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मन प्रफुलित होगा। मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स हिंदी में नीचे है- 

 

मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स

 

 

मैने सौंपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ,

लोगो से हमने सुना है,

हर दम तू ही देता है,

हारे का साथ,

मैंने सौपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ ||

 

मेरे दोनों हाथ तेरे आगे,

क्या है कमी इनमे तू बतला दे,

क्या वो लकीर नहीं है,

क्या वो तकदीर नहीं है,

या हो नाराज़,

मैंने सौपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ ||

 

इन हाथों को तेरी है दरकार,

मेरे पीछे है पूरा परिवार,

नैया मझधार फसी है,

तेरे होठो पे हँसी है,

क्यों दीनानाथ,

मैंने सौपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ ||

 

जिसे दिया उसे खूब दिया है श्याम,

मुझसे क्या इन्साफ किया है श्याम,

क्या उनके हाथ है ज्यादा,

या फिर औकात है ज्यादा,

बतला दो बात,

मैंने सौपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ ||

 

भक्तो से है क्यों मुख मोड़ लिया,

या तकदीर बदलना छोड़ दिया,

कहता पवन ना छूटे,

ये भरोसा ना टूटे,

रख लेना बात,

मैंने सौपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ ||

 

मैंने सौंपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ,

लोगो से हमने सुना है,

हर दम तू ही देता है,

हारे का साथ,

मैंने सौपी है,

जीवन की नैया तेरे हाथ ||

 

 

मैने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

अन्य भजन :-

 

Latet Updates

x