Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
  • Home ›  
  • हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स हिंदी में | Hara Hun Mai Dena Sahara Lyrics In Hindi 

हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स हिंदी में | Hara Hun Mai Dena Sahara Lyrics In Hindi 

हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स
February 27, 2023

हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स – Hara Hun Mai Dena Sahara Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत और शानदार भजन हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स हिंदी  में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, और बहुत अधिक मात्रा में पसंद किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही सुन्दर है। आपको भी भजन के लिरिक्स पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।

 

हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स हिंदी में

 

हारा हूँ मैं देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम,

जाऊं कहाँ,कोई नही है,

श्याम मेरा सहारा हो तुम,

मेरे श्याम श्याम मेरा सहारा हो तुम,

हारा हूँ मै देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम ||

 

दुनिया ने ठुकराया,

तुम तो अपनाओ,

करुणा के सागर हो,

करुणा बरसाओ,

भटका हुआ हूँ,

अब तो रस्ता दिखलाओ ||

 

लो पकड़ो हाथ मेरा,

इतना ना तड़पाओ,

गिर ना पडूँ, गिर ना पडूँ,

मुझ को सम्भालो,

मेरा तो सहारा हो तुम,

मेरे श्याम मेरा तो सहारा हो तुम,

हारा हूँ मै देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम ||

 

अटकी है मझधार बीच में,

नाव मेरी,

है घनघोर तूफ़ान पुरानी,

नाव मेरी,

माँझी बनकर थांमो,

अब,पतवार मेरी,

डूब ना जाए नाव मेरी,

दरकार तेरी ||

 

श्याम मेरे, श्याम मेरे,

तेरे हुँ भरोसे,

मेरा तो किनारा हो तुम,

सांवरे मेरा तो किनारा हो तुम,

हारा हूँ मै देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम ||

 

माना कितने पाप किये हैं,

मैने भी,

मांगू माफी अवगुण कर दो,

दूर सभी,

शरण पड़ा हूँ करना दया अब,

मुझेपे भी ||

 

हार ना जाऊं अपने दुःख से,

मैं तो कहीं,

रोशन कहे, रोशन कहे,

सुनो मेरे बाबा,

मेरा तो गुज़ारा हो तुम,

सांवरे मेरा तो गुज़ारा हो तुम,

हारा हूँ मै देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम ||

 

हारा हूँ मैं देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम,

जाऊं कहाँ,कोई नही है,

श्याम मेरा सहारा हो तुम,

मेरे श्याम श्याम मेरा सहारा हो तुम,

हारा हूँ मै देना सहारा,

हारे का सहारा हो तुम ||

हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Latet Updates

x