Loading...
Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में | Dulha Bane Hai Baba khatu Nagri Mein Lyrics In Hindi
February 11, 2023

दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में | Dulha Bane Hai Baba khatu Nagri Mein Lyrics In Hindi

दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में – Dulha Bane Hai Baba khatu Nagri Mein Lyrics

 

आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही मधुर और मन भावुक है। यह भजन दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में, आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मिलेगी। दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में निचे दिया हुआ है। 

 

दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स हिंदी में

 

ऐ दुनिया वालों आओ,

खाटू की नगरी में,

खुशियों की लहर दौड़ी,

हर एक गली गली में,

और झूम झूम के सब,

ये कहते हैं मस्ती में,

दूल्हा बने हैं बाबा,

खाटू की नगरी में।

 

जो मांगोगे मिलेगा,

अर्जी लगा के देखो,

एक बार सांवरे के दर पे,

तो आके देखो,

किस्मत वाले हैं वो,

जो शरण में इनकी आये,

दूल्हा बने हैं बाबा,

खाटू की नगरी में। 

 

गिरते हुए प्राणी को,

बाबा संभालते हैं,

सच्चा दर है इनका,

संकट ये काटते हैं,

एक बार आजाओ,

तुम खाटू के मंदिर में,

दूल्हा बने हैं बाबा,

खाटू की नगरी में। 

 

दीवानो आओ देखो,

क्या धूम मच रही है,

मेरे खाटू श्याम जैसा,

दाता कोई नहीं है,

और देखो इस खुशी में,

महफिल सजी हुई है,

दूल्हा बने हैं बाबा,

खाटू की नगरी में।

 

कृपा है जो तुम्हारी,

उसको बनाये रखना,

श्रेया श्रद्धा को बाबा,

सेवक बनाये रखना,

हर ग्यारस को बाबा,

खाटू बुलाते रहना,

दूल्हा बने हैं बाबा,

खाटू की नगरी में। 

 

ऐ दुनिया वालों आओ,

खाटू की नगरी में,

खुशियों की लहर दौड़ी,

हर एक गली गली में,

और झूम झूम के सब,

ये कहते हैं मस्ती में,

दूल्हा बने हैं बाबा,

खाटू की नगरी में।

 

 

दूल्हा बने हैं बाबा खाटू नगरी में लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *