आज हम आप सभी के लिए एक नया भजन श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स हिंदी में लेके आए है। जब भी श्याम जी अपनी बंसी बजाते है तब राधा जी नाचती हुई उनके पास आ जाती है। आपको भी भजन बहुत पसंद आएगा जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाचती आई रे,
नाचती आई रे, नाचती आई रे,
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।
मैं तो गयी थी यमुना तट पे,
श्याम खडा था वही पनघट पर,
मटकी तोड़ गिराई रे, राधा नाचती आई रे,
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।
मैं तो गई थी फूल तोड़ने,
श्याम खडा था वही बगियन में,
माला तोड़ गिराई रे,राधा नाचती आई रे,
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।
मैं तो गई थी होली खेलने,
श्याम खडा था कुंज गलियन में,
पकड़े मोरी कलाई रे, राधा नाचती आई रे,
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाचती आई रे,
नाचती आई रे, नाचती आई रे,
श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।
अन्य भजन :-