जैसा की आप जानते है की गुरुवार का दिन श्री साईं की पूजन के लिए बहुत शुभ माना जाता है एवं इस दिन सच्चे मन से बाबा श्री साईं की पूजा की जाए तो उस व्यक्ति की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
साईं मंत्र – शिर्डी वाले साईं बाबा अपने सभी भक्तों की सारी मनोकामनाओं को जल्दी ही पूर्ण कर देते हैं।ऐसा माना जाता है कि अगर कोई भी 9 गुरुवार तक लगातार साईं बाबा का व्रत/उपवास करता है तो उसके मन की सभी इच्छा पूरी होती है।
साईं मंत्र – श्री साईं बाबा का व्रत/उपवास किसी भी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की तिथि में गुरुवार वाले दिन से शुरू किया जाता है। इसके अलावा श्री साईं के मंत्रों का जाप करने से आपके जीवन के समस्त दुख एवं परेशानियों को दूर करने में भी आपकी मदद करता हैं।
तो आइये दोस्तों आज हम जानेंगे श्री साईं के 12 मंत्रो के बारे में।
अन्य जानकारी :-