सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है | Sadhguru Jaggi Vasudev Kaun Hai

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – Sadhguru Jaggi Vasudev Kaun Hai

 

नाम जग्गी वासुदेव
जन्म 3 सितम्बर 1957
जन्म स्थान मैसूर कर्नाटका
उपनाम सद्गुरु
उम्र 63
पैशा लेखक, योग गुरु
शौक लिखना , पेड़ लगाना, घूमना
School नही पता
collage मैसूर विश्वविद्यालय
पिता डॉ वासुदेव (ओप्थाल्मोलॉजिस्ट)
माता सुशीला वासुदेव
पत्नी विजया कुमारी
योग गुरु श्री राघवेंद्र राव
वैवाहिक स्थति वैवाहित
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
अवार्ड पदम विभूषण 2017
कमाई महिना नही पता

 

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – वह अपने विचारों से लाखो  लोगों की जिंदगी को बदलने वाले सद्गुरु को जब बोलते हुए जो भी व्यक्ति सुनता है। फिर वह उन्हें और अधिक सुनने की चाहत रखता है।  इन्होंने अपनी ईशा फाउंडेशन की मदद से अनगिनत लोगों की जिंदगी को बदला दिया है। 

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – यदि आप यह पोस्ट को पढ़ रहे हैं। तो कहीं ना कहीं आप सद्गुरु को जानते ही होंगे।  अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताते है।  “सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक है एक योग गुरु और लेखक भी है सद्गुरु की ईशा फाउंडेशन संस्था लाभ रहित संथा है। जो पूरे विश्व में योग सिखाने का काम करती है। सद्गुरु  पूरे देश और विदेश में बड़े-बड़े आयोजनों के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक जीवन और योग के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – सद्गुरु जग्गी को हम “अध्यात्मिक गुरु मोटिवेशनल स्पीकर” के रूप में भी जानते  हैं। क्योंकि जब भी यह कभी कोई आयोजन करते हैं तो वहा लाखों की संख्या में लोग इनके आयोजन में शामिल होने के लिए आते हैं  सद्गुरु के यूट्यूब पर भी अनेक  चैनल है। जो अलग-अलग भाषाओं में इनकी वीडियो को रूपांतरित करके लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सद्गुरु जग्गी अनेक प्रकार की भाषाओं के ज्ञाता है।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर  सद्गुरु जग्गी के लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है और इनका ईशा फाउंडेशन संस्था लोगों की मदद भी करता है। योग सिखाने में तथा इनका ईशा फाउंडेशन पूरे विश्व भर में अलग-अलग देशों में बड़े-बड़े आयोजन आयोजित करता है। और लोगों को योग का महत्व भी समझाते हैं। तथा योग  का अभ्यास भी ये कराते हैं। 

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – सद्गुरु को आप कहीं ना कहीं वीडियो के माध्यम से सुनते होंगे या फिर आपने कहीं ना कहीं इनके बारे में जरूर सुना होगा, परन्तु इनके संपूर्ण जीवन के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है जिसमें भी आप सभी लोगों के कई प्रकार के सवाल भी हो सकते हैं। जैसे सद्गुरु कौन हैं? सद्गुरु के आश्रम का नाम क्या है? सद्गुरु का जन्म कहां पर हुआ?  इनका बचपन कहां पर बीता?   सद्गुरु के परिवार में कौन-कौन सदस्य है?  सद्गुरु ने कौन सी पुस्तक लिखी?  तथा उनके आश्रम की  क्या है  फीस?  आदि ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर होगे।

तो आज हम आपको सद्गुरु जग्गी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। 

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कौन है – सद्गुरु का मूल नाम सद्गुरु जग्गी वासुदेव उनके बाल समय का नाम जगदीश है सद्गुरु का जन्म 3 सितंबर साल 1957 को कर्नाटक राज्य के मैसूर में हुआ। जग्गी वासुदेव एक लेखक भी हैं इन्होने 100 से भी अधिक पुस्तकें लिखी है। इन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पदम विभूषण अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। 

जग्गी वासुदेव कि एक लाभ रहित संस्था भी है जो नाम ईशा फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है यह संस्था मानव सेवा में तथा योग शिक्षा की दिशा में अपना काम करता है। यह संस्था विश्व के कई देशों में भी काम करती है जिसमें प्रमुख रुप से अमेरिका सिंगापुर इंग्लैंड लेबनान ऑस्ट्रेलिया में योग शिक्षा का प्रसार करने का काम कर रही है । 

 

अन्य जानकारी :-

 

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *