नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।
आइये हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन, कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही सुन्दर और मन भावुक है। यह भजन कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा। आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मन प्रफुलित होगा। कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा लिरिक्स हिंदी
तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||
मैं भाई भतीजो के,
कुरते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के,
गहने बनवाऊंगा,
इत्तर की खुशबु से,
ये घर महकाऊँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||
मैं फूलों से बाबा,
श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया,
छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके,
हाथों से खिलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||
मैंने जो पाया है,
सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज,
प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है,
मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||
ऐसी किरपा करना,
तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा,
तुझको मैं रिझाता रहूं,
‘कन्हैया मित्तल’ को,
कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को,
कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||
तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||
तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ||