Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/blackmagicrk/public_html/astroupdate.com/index.php:1) in /home/blackmagicrk/public_html/astroupdate.com/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
उपाय – Astrology https://astroupdate.com Online Astrologer Thu, 01 Jun 2023 07:44:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://astroupdate.com/wp-content/uploads/cropped-FEV_ICON-removebg-preview-1-32x32.png उपाय – Astrology https://astroupdate.com 32 32 सोमवार के उपाय | Somwar Ke Upay | जानिए इनके महत्व एवं फायदे https://astroupdate.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af/ https://astroupdate.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af/#respond Thu, 01 Jun 2023 07:42:00 +0000 https://astroupdate.com/?p=5252 सोमवार के उपाय  | Somwar Ke Upay – जानिए अचूक उपाय जो आपके जीवन को बदल देंगे 

सोमवार के उपाय से पहले हम सोमवार के बारे में जान लेते हैं । सोमवार का नाम सोम से पड़ा जिसका अर्थ भगवान शिव होता है । सोमवार का वार भगवान शिव का वार है । इन्हे  भोलेनाथ भी कहते हैं । क्योंकि यह बहुत भोले होते है। जो आसानी से पर्सन हो जाते है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने और व्रत करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है। भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है । सोमवार के उपाय करके आप भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं । आइये हम जानते हैं ।  सोमवार के उपाय 

सोमवार के उपाय से लाभ

सोमवार के उपाय से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेसा बानी रहेगी | और आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की प्राप्ति होगी ।

जानिए सोमवार के उपाय एवं इनके महत्व  – Somwar Ke Upay

  1.  शास्त्रों के अनुसार, सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। 
  2.  सोमवार के दिन भगवान शिव को चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाऐ जाते हैं । ऐसा करने से भोलेनाथ खुश होते हैं । और मन चाहा वरदान देते है। 
  3.  सोमवार के दिन सफेद वस्त्र पहनने चाहिए । और शिव की पूजा करनी चाहिए । ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंदन का तिलक लगाकर घर से निकलने पर सारे काम सफल होते हैं । 
  4.  सोमवार के दिन गरीबों को भोजन करवाने और कपड़े बाँटने से भगवान शिव पर्सन होते हैं । और मन चाहा वरदान देते है |  घर में सदैव अन्नपूर्णा का वास होता है । 
  5.  नंदी भगवान शिव के परम भगत है । और भगवान शिव को भी वह  बहुत प्रिय हैं । ऐसे में नंदी बैल को घास खिलाना अच्छा होता है । इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है । 
  6.  सोमवार के दिन भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र (ॐ नमः शिवाय) का 108 बार जाप करना भी बहुत शुभ होता है । सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है । 
  7.  सोमवार के दिन शिव मंदिर में ,सूर्यास्त के बाद दीपदान करने के दौरान ऊँ नमः शिवाय का 108 बार जाप करने से ,भी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सोमवार के दिन चावल और काला तिल मिलाकर दान देने से पितृ दोष दूर हो जाता है । सोमवार के उपाय सोमवार से दिन सोमवार के उपाय करने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेसा बानी रहेगी | और आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन-दौलत की प्राप्ति होगी । 
  8.  यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है । तो आपको सोमवार के उपाय जैसे  सोमवार के दिन चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करने पर चंद्रमा मजबूत होता है । 
  9.  सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करने पर आर्थिक स्थिति में सुधार होता है । इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं । 
  10.  सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करना भी बहुत अच्छा रहता है। अलग-अलग कामना के लिए शिव का अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक किया जाता है। मान्यता है कि  शिवलिंग पर घी चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती  है । वहीं गंगाजल चढ़ाने पर दुखों और पापों से मुक्ति मिलती है।
  11.  सोमवार के दिन शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराना बहुत शुभ माना जाता है। इसके बाद इस पर चंदन और भभूत लगाएं फिर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और शमीपत्र चढ़ाऐ जाते हैं । ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं । और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

सोमवार के व्रत की विधि | Somwar Ke Vrat Ki Vidhi

सोमवार के उपाय

 

पुराणो के अनुसार, सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान करना चाइये और शिव जी को जल और बेल पत्र चढ़ाना चाहिए |  और शिव-पारवती  की पूजा करनी चाहिए | शिव जी के  पूजन के बाद सोमवार की व्रत कथा सुननी चाहिए | और इसके बाद केवल एक समय ही भोजन करना चाहिए | व्रत के दौरान फलाहार खा सकते है | पुराणों के अनुसार शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर की तिलक नहीं करना चाहिए | ऐसा करने से भगवन क्रोदित हो जाते है |  शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करना चाइये ऐसा करना शुभ होता है |

भगवान शिव जी के मंदिर में परिक्रमा करते वक्त यह ध्यान चाहिए परिक्रमा कि कभी भी पूरी ना लगाएं | जहां से दूध बहता है वहां रूक जाएं और वापस घूम जाएं | सोमवार का व्रत तीन तरह का होता है | एक प्रत्येक सोमवार को किया  जाता है | दूसरा  सौम्य प्रदोष एवं तीसरा सोलह सोमवार का व्रत | यह तीनों ही व्रतों को करने की विधि एक जैसे हैं| 

]]> https://astroupdate.com/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af/feed/ 0 मंगलवार के उपाय, हनुमान जी करेंगे हर परेशानी दूर | Mangalwar Ke Upay https://astroupdate.com/mangalwar-ke-upay/ https://astroupdate.com/mangalwar-ke-upay/#respond Fri, 10 Mar 2023 05:43:56 +0000 https://astroupdate.com/?p=4865 मंगलवार के उपाय – Mangalwar Ke Upay

मंगलवार के उपाय – मंगलवार के दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित करते है। और मंगलवार के दिन का देवता हनुमानजी को माना जाता है। मंगल को ज्योतिषशास्त्र में उग्र भी बताया गया है। जिस भी परिवार में कलह, कष्ट और दुर्घटना का जो भी कारण होता है। जी भी व्यक्ति के मानसिक परेशानियां जैसे रक्तचाप संबंधी रोग, माइग्रेन की समस्याएं आदि में भी मंगल की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में आप सभी को हमेशा मंगल को अनुकूल बनाए रखना है। यह मंगलवार के उपाय के अनुसार सभी के लिए बहुत जरूरी है। मंगल को अनुकूल बनाने के लिए आपको ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं। आइए हम जानते है किस तरह आप अपने मंगल को मंगलकारी बना सकते हैं।

 

मंगलवार को हनुमानजी को दीप दिखाएं 

 

मंगलवार के उपाय – मंगलवार के दिन हमेशा सुबह और शाम के समय हनुमानजी को दीपक दिखाएं। और इस दीपक  में लाल रंग की बाती का ही प्रयोग करें। अगर आपके पास लाल रंग की बाती नहीं हो तो आप दीपक में थोड़ा सा घी अवस्य ढाल दे। 

 

ऐसे करें हनुमानजी की पूजा

 

मंगलवार के उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ एक तरीके से तो हमें हर रोज करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे है। तो आप मंगलवार के दिन दो बार हनुमान चालीसा का पाठ अवस्य करें। अगर आप यह पाठ सुबह और शाम के समय नहीं कर पाते है। तो आपके पास जब भी समय हो तब आप इसका पाठ अवस्य करें। लेकिन आप यह ही कोशिश करें हर मंगलवार को आप हनुमान जी मूर्ति के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे आपको पाठ का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। 

 

इनको खिलाएं गुड़ व चने

 

मंगलवार के उपाय – मंगलवार के दिन आप गुड़ और भुने हुए चने बंदरों को अवस्य खिलाएं। मंगलवार के उपाय के अनुसार में इसे भी एक बहुत बड़ा कारगर माना जाता है। और अगर आप लाल गाय को गुड़ खिलाते है तो सूर्य का भी अनुकूल प्रभाव होगा आपके ऊपर।

 

हनुमान जी का लेपन करने से आपकी समस्याएं दूर होगी 

 

मंगलवार के उपाय – आप सभी के लिए एक बेहद चर्चित उपाय यह भी है। आप मंगलवार को हनुमान जी के चमेली के तेल का लेपन अवस्य करें। किसी भी वास्तु में आप सिंदूर लेकर चमेली के तेल को मिला दे। और हमेशा नियमित रूप से हर मंगलवार को हनुमान जी का लेपन इस तेल से जरूर करें। ऐसा करने से हनुमान जी महाराज आपसे बहुत प्रसन्न होंगे और आप पर उनका आशीर्वाद हमेसा बना रहेगा।  

 

इससे आपका मंगल दोष दूर हो जायेगा 

 

हनुमानजी महाराज को बूंदी का प्रसाद बहुत ही प्रिय है। मंगलवार के दिन आप हनुमानजी के मंदिर में जाएं और बूंदी का प्रसाद जरूर भेंट करें। और उस प्रसाद को आपको घर पर नहीं लेकर आना है। आपको इस प्रसाद को मंदिर के आस पास के लोगो को ही बाँटना है। यह सब आप नियमित रूप से 40 मंगलवार तक करे। इससे आपका मंगल दोष भी दूर हो जायेगा।  

 

हनुमानजी को पहनाएं माला

 

मंगलवार को आप 108 तुलसी के पत्तों पर राम का नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी के पत्तो कि एक माला भी पहनाएं। यह मंगलवार का बहुत ही अच्छा उपाय बताया गया है। इससे आपके मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव तो समाप्त होते ही हैं। आप सभी को भी पता ही होगा कि शनिदेव भी हनुमानजी के ऐसे भक्त है लेकिन वो फिर भी अपनी कृपा दृष्टि दिखाते हैं। और उनको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

 

यह है मंगलवार के उपाय

 

  • आप हनुमानजी को तुलसी कि माला जरूर पहनाएं। 
  •  हनुमानजी महाराज को बूंदी जका प्रसाद भेंट करें। 
  •  सिंदूर तथा चमेली के तेल का लेपन भी करें। 
  •  गुड़ और चना बंदरों और गायों को अवस्य खिलाएं। 
  •  हनुमान चालीसा का पाठ दिन में दो बार जरूर करें। 
  •  हनुमान जी के आगे लाल बाती से घी का दीप दिखाएं। 

अन्य जानकारी :-

 

]]>
https://astroupdate.com/mangalwar-ke-upay/feed/ 0
बृहस्पति ग्रह के उपाय | Brahspati Grah Ke Upay  https://astroupdate.com/%e0%a4%ac%e0%a5%83%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af-brahspati-grah-ke-upay/ https://astroupdate.com/%e0%a4%ac%e0%a5%83%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af-brahspati-grah-ke-upay/#respond Tue, 17 Jan 2023 11:38:08 +0000 https://astroupdate.com/?p=3695 बृहस्पति ग्रह के उपाय – Brahspati Grah Ke Upay 

बृहस्पति ग्रह के उपाय

बृहस्पति ग्रह के उपाय – यदि आप चाहते है की आपकी कुंडली में गुरु ग्रह हमेशा मजबूत रहे। और अच्छा फल देते रहें। तो इसके लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं। अपने गुरु ग्रह से संबंधित उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि अधिक हो जाती है। और व्यक्ति का जीवन आनंदमय गुजर जाता है। हमारे वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार सभी  9 ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति सबसे बड़े एवं शुभ ग्रह माने जाते हैं। हमारी कुंडली में बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में सुख, वैभव, धन,वैवाहिक जीवन,संतान और विवाह के कारक ग्रह भी माने गए हैं। जिन व्यक्तियों की कुंडली में गुरु ग्रह उच्च भाव में विराजमान होते हैं। वे हमेशा अच्छा और शुभ फल प्रदान करते हैं। वहीं दूसरी ओर यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह की दशा कमजोर है। तो उस व्यक्ति के जीवन में विद्या, मान-सम्मान और धन की हमेशा कमी बानी रहती है। कुंडली में गुरु के कमजोर होने पर उस व्यक्ति को कैंसर या लीवर सें सबंधित रोग लगा ही रहता हैं। हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार वाला दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति को पूर्ण रूप से समर्पित है। इस दिन हमे भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए। और व्रत/उपवास भी करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। और वहीं से बृहस्पति देव की कृपा से व्यक्ति  के सारे कार्य सम्पन्न भी हो जाते हैं।  व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह हमेशा मजबूत बना रहे। और अच्छा एवं शुभ फल देते रहें। तो इसके लिए हमारे ज्योतिष में कुछ उपायो के बारे में बताया गया  हैं। गुरु ग्रह से संबंधित उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बानी रहती है। 

बृहस्पति ग्रह के उपाय

वैवाहिक जीवन को सुखी करने के लिए 

बृहस्पति ग्रह के उपाय – हमारे ज्योतिष विद्या के अनुसार वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए गुरु ग्रह का विशेष प्रकार का प्रभाव रहता है। भगवान श्री विष्णु और माँ लक्ष्मी हमारे जीवन में संपन्नता के प्रतीक हैं। हमारे वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे। तो इसके लिए गुरुवार के दिन भगवान् श्रीं विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें। और बृहस्पति देव का आशीर्वाद पाने के लिए हमे गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए। क्योकि ये बहुत ही लाभदायक सिद्द होता है।

धन के लाभ के लिए उपाय

बृहस्पति ग्रह के उपाय – पीली वस्तुओ का सीधा संबंध हमारे गुरु ग्रह से होता है। ऐसे में गुरुवार के दिन नहाने के पानी में हल्दी डालकर नहाने से भगवान बृहस्पति का आशीर्वाद मिलता है। ऐसा करने के साथ ही गुरुवार के दिन व्यक्ति को केले के पेड़ की पूजा-अर्चना भी करनी चाहिए। और दीपक भी जलाना बहुत लाभकारी माना जाता है। गुरुवार के दिन भगवान श्री विष्णु को पीला चन्दन या फिर केसर का तिलक लगाकर उनकी पूजा-अर्चना करें। और स्वयं के भी तिलक अवश्य लगाएं। यदि केसर न हो तो हल्दी का तिलक भी लगाया जा सकता है।  इस उपाय को लगातार अपनाने से आपके धन में लगातार वृद्धि भी होगी और आपके पास कभी धन से सम्बंधित कभी कोई परेशानी नहीं रहेगी। 

गुरुवार के दिन कभी ना करें ये काम  

बृहस्पति ग्रह के उपाय – आप ध्यान रखें की कभी भी किसी व्यक्ति को गुरुवार के दिन उधार धन ना दें। और न ही किसी से उधर धन लें। ऐसी मान्यता है। कि ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति खराब भी हो सकती है। जिसकी वजह से आर्थिक तंगी का सामना आपको करना भी पड़ सकता है।

कलह को दूर करने के उपाय 

बृहस्पति ग्रह के उपाय – हम देखते है की वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी के बीच मनमुटाव अक्सर चलता रहता है। और हर दिन किसी ना किसी बात पर लड़ाई-झगड़े चलते रहते हैं। तो गुरुवार के दिन ऐसे व्यक्ति को बृहस्पति देव या भगवान् श्री विष्णु की तस्वीर को या मूर्ति को पीले रंग के कपड़े पर विराजमान करवा कर के पीले चंदन और पीले पुष्पों अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना अवश्य करें।

सेहत को अच्छा रखने के उपाय  

बृहस्पति ग्रह के उपाय – गुरुवार के दिन आप केले के वृक्ष की पूजा-अर्चना करने के बाद भगवान सत्यनारायण की कथा सुनना या कथा कहना बहुत अच्छा और शुभ माना गया है। इसके साथ ही गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से भी हमारी सेहत में सुधार होता है।और व्यक्ति रोगो से दूर रहता है। 

शिक्षा में सफलता के उपाय 

बृहस्पति ग्रह के उपाय – यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन तमाम प्रयासों के करने बाद भी आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही हैं। तो आपको गुरुवार के दिन गुरु ग्रह से जुडी पीली वस्तुओं का दान करें। एवं पीली वस्तु जैसे सोना,हल्दी, चना,पीलेरंग का फल आदि का दान करने से भी लब्भ की प्राप्तिओ होती है। और शिक्षा के जगत में अपार सफलता भी हमे प्राप्त होती है।  

]]>
https://astroupdate.com/%e0%a4%ac%e0%a5%83%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af-brahspati-grah-ke-upay/feed/ 0