Loading...
Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स हिंदी में | Shyam Ne Banshi Bajai Lyrics In Hindi 
March 8, 2023

श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स हिंदी में | Shyam Ne Banshi Bajai Lyrics In Hindi 

श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स – Shyam Ne Banshi Bajai Lyrics

 

आज हम आप सभी के लिए एक नया भजन श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स हिंदी में लेके आए है।  जब भी श्याम जी अपनी बंसी बजाते है तब राधा जी नाचती हुई उनके पास आ जाती है। आपको भी भजन बहुत पसंद आएगा जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।

 

 

श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स हिंदी में

 

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाचती आई रे,

नाचती आई रे, नाचती आई रे,

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।

 

मैं तो गयी थी यमुना तट पे,

श्याम खडा था वही पनघट पर,

मटकी तोड़ गिराई रे, राधा नाचती आई रे,

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।

 

मैं तो गई थी फूल तोड़ने,

श्याम खडा था वही बगियन में,

माला तोड़ गिराई रे,राधा नाचती आई रे,

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।

 

मैं तो गई थी होली खेलने,

श्याम खडा था कुंज गलियन में,

पकड़े मोरी कलाई रे, राधा नाचती आई रे,

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।

 

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाचती आई रे,

नाचती आई रे, नाचती आई रे,

श्याम ने बंसी बजाई रे, राधा नाँचती आई रै।

 

श्याम ने बंसी बजाई रे राधा नाचती आई रे लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

अन्य भजन :-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *