Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
आ दरश दिखा दे बाबा श्याम लिरिक्स हिंदी में | Aa darsh Dikha De Lyrics In Hindi   
February 21, 2023

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम लिरिक्स हिंदी में | Aa darsh Dikha De Lyrics In Hindi   

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम लिरिक्स – Aa Darsh Dikha De Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन आ दरश दिखा दे बाबा श्याम लिरिक्स हिंदी में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा प्रचलित है, और बहुत अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही मधुर और सुन्दर है। आपको भी लिरिक्स जरूर पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है। 

 

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम लिरिक्स हिंदी में

 

आ दर्श दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन,

तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है ||

 

आँखों के आंसू सुख चुके है,

अब तो तू दर्श दिखा दे,

कबसे खड़े है दर पे तुम्हारे,

मन की तू प्यास बुझा दे,

तेरी लीला निराली मेरे श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है ||

 

बिच भंवर में नैया पड़ी है,

आकर तू पार लगा दे,

तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,

आकर तू गले से लगा ले,

क्यों देर लगाते घनश्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है ||

 

डूब रहा है सुख का सूरज,

गम की बदरिया है छाई,

उजड़ गई है बगिया जीवन की,

मन की कलि मुरझाई,

करे विनती ये बालक श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है ||

 

आ दर्श दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन,

तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन,

तुझे तेरे लाल बुलाते है,

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम,

तुझे तेरे लाल बुलाते है ||

 

 

आ दरश दिखा दे बाबा श्याम लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *