ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी लिरिक्स हिंदी में | Ye Teen Baano Ka Dhaari Kesav Ka Hai Avtaari Lyrics In Hindi

ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी लिरिक्स – Ye Teen Baano Ka Dhaari Kesav Ka Hai Avtaari Lyrics

 

आज हम सभी भक्त जनो के लिए खाटू श्याम जी का भजन ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी लिरिक्स हिंदी में दिया जा रहा है। और उम्मीद है कि यह भजन ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी लिरिक्स हिंदी में आपके लिए यह अत्यंत लाभकारी और फलदायक हो।

 

ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी लिरिक्स हिंदी में 

 

ये तीन बाणों का धारी,

केशव का है अवतारी,

सारी दुनिया जाने है,

मेरे श्याम की लखदातारी,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है ||

 

जो हार गया दुनिया से,

वो इसकी शरण में आता,

हारी हुई हर बाजी,

केवल मेरा श्याम जिताता,

हारो का श्याम सहारा,

कहता है जग ये सारा,

अपने भक्तो की भक्ति,

के प्रेम में खुद भी हारा,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है ||

 

मेरे श्याम चरण में अपना,

जो भी जीवन कर देता,

उसका तो सब संकट,

मेरा श्याम धणी हर लेता,

संकट को हरने वाला,

भक्तो का है रखवाला,

सेठों का सेठ निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है ||

 

खाटू की धरती पर है,

मेरे श्याम का भवन निराला,

भक्तो पर प्यार लुटाता ये,

मोरवी नन्दन लाला,

खाटू की पावन धरती,

तक़दीर जहाँ पर खुलती,

कलयुग में केवल ‘शर्मा’,

मेरे सांवरिया की चलती,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है ||

 

ये तीन बाणों का धारी,

केशव का है अवतारी,

सारी दुनिया जाने है,

मेरे श्याम की लखदातारी,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है,

मेरा बाबा तो सबका प्यारा है,

हारो का सहारा है ||

 

ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी लिरिक्स वीडियो 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *