श्याम तुमसे है मोहब्बत लिरिक्स – Shyam Tumse Hai Mohabbat Lyrics
आज हम आपके लिए खटु श्याम जी का भजन श्याम तुमसे है मोहब्बत लिरिक्स हिंदी में लेकर आये है। यह भजन बेहद रमणीय है। इस भजन से आपके मन भक्ति के प्रति प्रेम भाव उत्त्तपन होगा। भजन के लिरिक्स निचे दिए हुए है।
श्याम तुमसे है मोहब्बत लिरिक्स हिंदी में
दातार है तू दिलदार है तू,
तेरा नाम रटूं मेरा यार है तू,
ओ श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम ||
श्याम तुमसे है मोहब्बत,
तुम ही मेरी जिंदगी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी ||
बस तेरी रहमत मिले,
कुछ और ना मांगू प्रभु,
एक तुमसे है उम्मीदें,
और ना जानू प्रभु, जानू प्रभु,
तेरी ही किरपा से बाबा,
होंठों पर ये है हँसी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी ||
जब जनम लूँ श्याम बाबा,
बस तेरा परिवार हो,
ना मैं माँगू झूठी दौलत,
प्रेम और सत्कार हो,
तेरा प्यार हो,
तेरा ही गुणगान गाउँ,
तुमसे हो मेरी दिल्लगी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी ||
मेरा हर अरमान पूरा,
करते हो तुम चाव से,
मुझको भव से पार किया है,
तुमने अपनी नाँव से,
बड़े चाव से,
सोनी ये अरमान मेरा,
दिल में हो सूरत तेरी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी ||
श्याम तुमसे हैं मोहब्बत,
तुम ही मेरी जिंदगी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी,
हर जनम में सेवा देना,
है यही अर्जी मेरी ||
श्याम तुमसे है मोहब्बत लिरिक्स वीडियो
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.