श्याम आएंगे खाटू से लिरिक्स | SHYAM AAYENGE KHATU SE LYRICS

श्याम आएंगे खाटू से लिरिक्स – Shyam Aayenge Khatu Se Lyrics

 

नमस्कार दोस्तों हमारे हिंदी भजन ब्लॉक में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लाए हैं भगवान श्री कृष्ण के भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)। यहां आप भगवान श्री कृष्ण के सभी भजनों को पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। 

आज हम आपको एक बहुत ही मधुर और मनमोहक भजन “ श्याम आएंगे खाटू से के लिरिक्स विस्तार रूप से दे रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है,और अधिक मात्रा में वायरल भी हो रहा है। इस भजन के लिरिक्स बहुत ही रसीला है। आपको भी लिरिक्स पसंद जरूर आएँगे जो की नीचे  उल्लेखित है।

 

श्याम आएंगे खाटू से लिरिक्स हिंदी में 

 

वो श्याम आएंगे खाटू से,
श्याम आएंगे बिगड़ी मेरी बनाने को,
सजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने को.

द्वारा तेरा ही काफी है सब द्वारो से,
सहारा तेरा ही काफी है सब सहरो से,
ये आँखें तरसी है मेरी दीदार पाने को,
सजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने को,
वो श्याम आएंगे..

श्याम मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम, मेरे श्याम..

वो श्याम आएंगे मैं रास्ता निहार रही,
दिखा दो दर्श ऐ बाबा मैं पुकार रही,
छुपा लूँ आँखों में ना हो खबर ज़माने को,
सजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने को,
वो श्याम आएंगे…

आओ सांवरे मुझको अब ना तरसाओ,
मेरी धड़कन मेरी साँसों में अब समा जाओ,
आओ बिगड़ी कोमल की, आओ बिगड़ी साबिर की अब बनाने को,
सजा के बैठी हूँ मैं भी गरीबखाने को,
वो श्याम आएंगे…

 

 

श्याम आएंगे खाटू से लिरिक्स वीडियो 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *