ओ सांवरे तेरी याद आ रही है लिरिक्स – Sanware Teri Yad Aa Rahi Lyrics
आइये आज हम आपको श्री खाटू श्याम जी भजन ओ सांवरे तेरी याद आ रही है लिरिक्स हिंदी में दे रहे है। श्री कृष्ण जी का यह भजन बहुत ही मधुर और मन भावुक है। , यह भजन ओ सांवरे तेरी याद आ रही है, आप जरूर पढ़े इस भजन को पढ़ने के बाद आपके मन को शांति मिलेगी। ओ सांवरे तेरी याद आ रही है लिरिक्स हिंदी में निचे दिए गया हुआ है।
ओ सांवरे तेरी याद आ रही है लिरिक्स हिंदी में
मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है,
ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।
दुनिया से सुना है तू हारे का सहारा है,
मैं हार गया जग से मैंने तुझको पुकारा है,
तिल तिल करके मुझको सत्ता रही है,
ओ सांवरे तेरी याद आ रही है,
मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है।
हारा हूँ मैं बाबा मुझे तेरा सहारा है,
जीतूंगा मैं एक दिन विश्वास हमारा है,
पल पल करके सांवरे दिल को रुला रही है,
ओ सांवरे तेरी याद आ रही है,
मुझको खाटू में बुला ले दिल लगता नहीं है।
कब तक रखोगे श्याम चरणों से दूर मुझको,
कहता है संजीव ये खाटू बुला ले मुझको,
मुझको मेरे सांवरिया तेरी यादें रुला रही हैं,
ओ सांवरे तेरी याद आ रही है।
ओ सांवरे तेरी याद आ रही है लिरिक्स वीडियो
खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.