Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the astrocare domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in C:\inetpub\vhosts\astroupdate.com\httpdocs\wp-includes\functions.php on line 6114
रामदेवरा मेला कब और कहा लगता है | Ramdevra Mela
Loading...
Mon - Sun - 24 Hourse Available
info@astroupdate.com
रामदेवरा मेला कब और कहा लगता है | Ramdevra Mela
May 13, 2024

रामदेवरा मेला कब और कहा लगता है | Ramdevra Mela

रामदेवरा मेला – Ramdevra Mela- आइए दोस्तों आज हम बात करेंगे राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव के मेले के बारे में। यह मेला कब और कहा लगता है एवं इस मेले का इतिहास क्या है। आज हम जानेंगे इन सभी बातो के बारे में। भादवा का मेला राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव जी के मंदिर में प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है। इस मेले में देश के कोने-कोने से लाखो की संख्या में यहाँ पर श्रद्धालु आते हैं। बाबा रामदेव की आस्था में भादवा का मेला बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। क्योंकि बाबा रामदेव जी को हिंदू धर्म के लोग ही नहीं मुस्लिम धर्म के लोग भी इन्हे मानते हैं। और उनकी इबादत भी करते हैं।

                                                                                         

बाबा रामदेव जी: राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक

राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव जी हिंदू धर्म और मुस्लिम धर्म की एकता का प्रतीक भी माना जाता हैं। हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बाबा रामदेव जी महाराज के नाम से पुकारते हैं। जबकी मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग इन्हे रामसापीर के नाम से पुकारते हैं। राजस्थान में मुख्य रूप से भादवा का महीना अत्यंत ही महत्व रखता है। क्योंकि इस महीने के शुरूआती दिनों में ही बाबा रामदेवरा मेला का आयोजन किया जाता है। और ये मेला पूरे महीने ही आयोजित किया जाता है।‌

राजस्थान के रामदेवरा मेले की महिमा

वर्तमान समय के दौर में राजस्थान के अलग अलग स्थानों में बने हुए मंदिरों पर अलग अलग तारीखो को इस मेले का आयोजन किया जाता है। इनके भक्तो में में रामदेव जी के प्रति अत्यंत और अद्भुत श्रद्धा का भाव है और आस्था भी देखने को मिल जाती है। पूरे 1 महीने तक रामदेव जी के मुख्य मंदिर में और रामदेव जी की समाधि स्थल राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा नामक गांव मे भी रामदेवरा मेला का आयोजन किया जाता है।

 

बाबा रामदेव जी महाराज राजस्थान के लोक देवता है/ Baba Ramdev Ji Maharaj Rajasthan Ke Lok Devta Hai –

बाबा रामदेव जी राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता हैं. क्युकी छोटी उम्र से ही वे चमत्कार करने और लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते थे, विशेषकर गरीबों और पिछड़े वर्गों के लिए। उनके दयालु कार्यों, उपचारों और चमत्कारों ने उन्हें एक दिव्य व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध कर दिया। उनकी शिक्षाएं, चमत्कार, और उनके दिव्य शक्तियों में विश्वास ने उन्हें देवता का दर्जा दिलाया। वे विशेष रूप से राजस्थान और भारत के अन्य भागों में मेघवाल और अन्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों द्वारा पूजे जाते हैं।

 

 श्रावण से भादवा: रामदेव जी के दर्शन की यात्रा-

राजस्थान राज्य के प्रसिद्ध लोक देवता रामदेव जी को राजस्थान के जैसे ही गुजरात के लोग भी इन्हे मानते है और पूजते है। गुजरात के लोग रामदेव जी के दर्शन करने हेतु हर वर्ष वे रामदेवरा आते हैं। आमतौर पर हर वर्ष श्रावण के महीने से ही लोग रामदेवरा के भादवा मेले के लिए पद यात्रा का शुभारम्भ कर देते हैं।

 

पद यात्रा: रामदेव जी की समाधि पर पहुंचने का धार्मिक रिवाज –

आपको बता दें कि रामदेव जी की समाधि वाले स्थान रामदेवरा पर आयोजित होने वाले इस भादवा रामदेवरा मेला में पद यात्रा करके इस मेले में सम्मिलित होने की रिवाज पिछले कई वर्षों से लगातार चली आ रही है। लोगों की ऐसी मान्यताओं के आधार पर जो भी व्यक्ति पद यात्रा करते हुए बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर भादवा के महीने में यहाँ पर आता है। उसकी सभी प्रकार की मनोकामनाएं बाबा पूरी करते हैं। और खुशियो से उनका जीवन भर देते है। 

 

कब है राम देव जी का मेला – Kab Hai Ram Dev Ji Ka Mela –

रामदेवजी मंदिर में उत्सव भाद्रपद के महत्वपूर्ण महीने में होता है। यह उत्सव भारत के राजस्थान के जैसलमेर जिले में पोखरण से 12 किमी उत्तर में स्थित रामदेवरा में होता है। 2024 में, रामदेवरा मेला और उत्सव 5 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित करने की योजना है, 

 

 2024 में भादवा मेला: 13 सितम्बर से रामदेवरा में शुरू –

भादवा का रामदेवरा मेला राजस्थान राज्य के जैसलमेर में  नामक एक गांव में रामदेव जी के समाधि वाले स्थान पर और उनके मुख्य मंदिर में भाद्रपद सुदी के बीज की शुरुआत की जाती है। जिसे वहा की स्थानीय भाषा में “बाबा का मेला” एवं “भादवा का मेला” भी कहते हैं।

प्रत्येक वर्ष इस मेले का आयोजन बड़े ही धूम धाम से बड़े पैमाने पर किया जाता है। यह मेला श्रद्धालुओं के उत्साह एवं धूम-धाम के साथ पूरे 1 महीने तक लगातार आयोजित होने के बाद संपन्न किया जाता है। इस वर्ष भादवा का मेला शुक्रवार के दिन यानि 13  सितम्बर 2024 से भादवा सुदी बीज के दिन है। तो इसी दिन दे इस मेले का आगाज हो जायेगा। 

 

कब और कहा लगता है रामदेव जी का मेला  Kab Aur Kaha Lagta Hai Ram Dev Ji Ka Mela

रामदेवरा मेला हर साल राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा गाँव में आयोजित होता है। यह मेला बाबा रामदेवजी की स्मृति में आयोजित किया जाता है, जो हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों में पूजनीय संत माने जाते हैं।रामदेवरा मेला भाद्रपद शुक्ल द्वितीया से भाद्रपद शुक्ल दशमी तक चलता है, जो आमतौर पर अगस्त या सितंबर के महीने में आता है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा रामदेवजी के मंदिर में दर्शन करने और उनकी समाधि पर श्रद्धा अर्पित करने के लिए आते हैं।

 

 रामदेवरा की यात्रा और  बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब-

श्रावण महीने की शुरुआत से ही गुजरात एवं राजस्थान राज्य के कोने-कोने से श्रद्धालु पद यात्रा करते हुए पश्चिम राजस्थान की ओर चल पड़ते हैं। क्योंकि पश्चिम राजस्थान मे ही पोकरण के समीप रामदेवरा गांव है जहां पर राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता कहलाये जाने वाले बाबा रामदेव जी का मुख्य एवं प्रसिद्ध मंदिर है।

जीवित समाधि की स्मृति और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ –

यही पर ही रामदेव जी महाराज ने जीवित समाधि ले ली थी। इसी कारण रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के मेले का आयोजन किया जाता है। रामदेवरा को यहाँ की स्थानीय भाषा में ‘रुणिचा’ कह कर के भी पुकारते हैं। इस वर्ष रामदेवरा में बाबा रामदेव जी का मेला 13  सितम्बर 2024 को यानि शुक्रवार के दिन से ही भादवा का मेला का आयोजन किया जायेगा।

रामदेवरा मेला के

आयोजन में मन्दिर प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भी विशेष योगदान दिया जाता है। मंदिर प्रशासन के द्वारा इस मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके लिए यहाँ पर कई प्रकार की सुविधाएँ भी की जाती है। ताकि यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालु आनंद के साथ इस मेले का लाभ ले सकें। 

 

अन्य जानकारी :-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *