मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स हिंदी में | Mera Baba Rang Rangila Main To Nachungi Lyrics In Hindi

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स – Mera Baba Rang Rangila Main To Nachungi Lyrics

 

आज हम आपको एक बहुत ही खूबसूरत भजन “मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी” के बारे में बताने जा रहे है। जो की बहुत ही ज्यादा वायरल है ,और अधिक मात्रा में पसंद भी किया जा रहा है। इस भजन के लिरिक्स भी बहुत ही मधुर और मनमोहक है। आपको भी भजन मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स पसंद आएँगे जो की निचे विस्तार रूप से दिया गया है।

 

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स हिंदी में 

 

 

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत संवारी |
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी ||

तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है |
मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है ||

एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

 

मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी लिरिक्स वीडियो 

 

 

 

खाटू वाले श्याम भजन से सबंधित अन्य भजन भी निचे दिए गए हैं जो की आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *